शाहरुख को 'ज़ीरो' याद दिलाई, उन्होंने खुद को ही रोस्ट कर डाला
शाहरुख की फिल्म 'ज़ीरो' सिनेमाघरों में नहीं चली थी. उसके बाद उन्होंने 'पठान' से तगड़ा कमबैक किया. हाल ही में उनकी फिल्म 'जवान' ने 1000 करोड़ पार किए हैं.

21 दिसम्बर 2018 की तारीख को Shah Rukh Khan की फिल्म ‘ज़ीरो’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म इंडिया में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. इसकी कमाई 90.28 करोड़ रुपए पर सिमटकर रह गई. फिल्म के ज़रिए शाहरुख ने एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की जो कारगर साबित नहीं हुआ. उन्होंने ब्रेक लिया. अपने सिनेमा का स्टाइल बदला. Pathaan से कमबैक किया और नतीजा सबके सामने है. YRF के बैनर तले बनी ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज़्यादा कमाए. यही सिलसिला उनकी अगली रिलीज़ Jawan के साथ भी कायम रहा. फिल्म ने हाल ही में 1000 करोड़ क्रॉस किए हैं. अब शाहरुख इतने चिल हो चुके हैं कि अपनी असफल फिल्म पर खुद ही ताना मार सकें. बीती 27 सितंबर को उन्होंने X पर #AskSRK शुरू किया. वहां किसी शख्स ने शाहरुख से पूछा,
सर मुझे ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद एहसास हुआ कि 1000 करोड़ में 10 ज़ीरो होते हैं.
शाहरुख ने उस बंदे को जवाब देते हुए अपनी फिल्म को ही लपेट लिया. उन्होंने ‘ज़ीरो’ को रोस्ट करते हुए लिखा,
यार ये ‘ज़ीरो’ ‘ज़ीरो’ मत याद दिलाओ अभी. हाहा.
शाहरुख ने इसी #AskSRK में एक बार फिर से ‘डंकी’ की रिलीज़ डेट कंफर्म कर डाली. इससे पहले ‘जवान’ की टीम ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. वहां शाहरुख ने मंच से घोषणा की थी कि ‘डंकी’ अपनी तय डेट यानी 22 दिसम्बर 2024 को ही सिनेमाघरों में उतरेगी. कुछ दिन पहले ही मीडिया में खबरें चलने लगीं कि ‘सालार’ के मेकर्स ने भी 22 दिसम्बर की डेट लॉक कर ली है. ऐसा कर के उन्होंने बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब बिगाड़ दिया. उस डेट पर पहले से चार बड़ी तेलुगु फिल्में आने को तैयार हैं. शाहरुख की ‘डंकी आ रही है. Aquaman 2 उसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है. अब ऐन वक्त पर जाकर ‘सालार’ के मेकर्स होम्बाले फिल्म्स ने अपनी फिल्म उतार दी है.
यह भी पढिए - शाहरुख खान ने खुद 'डंकी' की रिलीज़ डेट कंफर्म कर दी
होम्बाले पहले भी जानबूझकर बड़ी फिल्मों से क्लैश मोल ले चुके हैं. साल 2018 में ‘ज़ीरो’ के सामने KGF Chapter 1 आई थी. KGF ने जमकर पैसा पीटा. उसके बाद उन्होंने थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ के सामने KGF Chapter 2 उतारी. विजय की फिल्म नहीं चली. होम्बाले ने पहले से ही 22 दिसम्बर की तारीख अपनी फिल्म ‘युवा’ के लिए बुक कर रखी थी. अब वो उस डेट पर बस ‘युवा’ की जगह ‘सालार’ लगा देंगे. इससे उन्हें फायदा ज़रूर हो सकता है पर ओवरऑल बिज़नेस के लिए ये नुकसानदायक है.
वीडियो: शाहरुख खान ने कैलाश खेर का हाथ चूमा, पब्लिक को शाहरुख पर दिया कैलाश का पुराना बयान याद आ गया