'जवान' का ट्रेलर देख राजकुमार हिरानी ने क्या कहा?
शाहरुख ने बताया ट्रेलर देख राजकुमार हिरानी ने उन्हें खुद मैसेज किया.

'जवान' को रिलीज़ होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में शाहरुख समय-समय पर AskSRK सेशन करके जनता के सवालों का जवाब दे रहे हैं. 'पठान' की तरह 'जवान' को भी शाहरुख इसी तरह प्रमोट कर रहे हैं. 03 सितंबर को भी उन्होंने ये सेशन किया और 'जवान' से जुड़े सवालों के जवाब दिए. इसी सेशन में शाहरुख ने बताया कि 'जवान' देखने के बाद राजकुमार हिरानी का रिएक्शन कैसा था.
शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी के साथ 'डंकी' फिल्म कर रहे हैं. AskSRK सेशन में एक फैन ने शाहरुख से पूछा,
''राजू सर का क्या रिएक्शन मिला 'जवान' ट्रेलर देखकर?''
इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा,
''राजू सर को ये बहुत पसंद आया. वो पहले थे, जिन्होंने 'जवान' का ट्रेलर देखने के बाद मुझे मैसेज किया. मैं उन्हें फिल्म का कुछ-कुछ हिस्सा दिखाया है और उन्हें वो बहुत पसंद आया. वो बहुत सपोर्टिव हैं.''
वैसे शाहरुख और राजकुमार हिरानी पहली बार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. 'डंकी' इस साल के अंत में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर में 'डंकी' रिलीज़ की जा सकती है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. AskSRK सेशन में शाहरुख ने फिल्म की ओपनिंग को लेकर, इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर बात की.
'जवान' की एडवांस बुकिंग नंबर्स ने तहलका मचा रखा है. 07 सितंबर के लिए देशभर की नेशनल सिनेमा चेन्स की लगभग सारी टिकटें बिक चुकी हैं. सिंगल थिएटर्स में भी 'जवान' के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैं. इतनी ज़्यादा डिमांड है कि सिंगल थिएटर्स को अपने शोज़ बढ़ाने पड़ रहे हैं. देशभर के कई सिनेमाघर अर्ली मॉर्निंग शोज़ चला रहे हैं.
आंकड़ों की बात करें तो 04 सितंबर को सुबह 10 बजे तक देशभर में 'जवान' की 2.46 लाख टिकट्स बिक चुकी हैं. ये आंकड़ें सिर्फ तीन सिनेमा चेन्स PVR, Inox और Cinepolis के हैं. सैकनिल्क के मुताबिक देशभर में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु में मिलाकर पांच लाख से ज़्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं.
अब 'जवान' का इतना गजब का बज़ बन चुका है, देखना होगा फिल्म दर्शकों को कैसी लगती है. फिल्म में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण ने अहम रोल किए हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग देख लग रहा है 'पठान' का रिकॉर्ड टूटेगा