The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan revealed why he rejected anil kapoors Nayak after signing the film

शाहरुख ने एक रुपए में फिल्म साइन की, फिर इस वजह से छोड़ दी

Shahrukh Khan का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए कितना साइनिंग अमाउंट लिया था. फिर बाद में पिक्चर करने से मना क्यों कर दिया था.

Advertisement
Nayak Shahrukh Khan Anil Kapoor
डायरेक्टर शंकर ने अनिल कपूर से पहले शाहरुख खान को 'नायक' फिल्म ऑफर की थी.
pic
मेघना
16 जून 2024 (Published: 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. मगर इन फिल्मों से इतर कई सारी फिल्में छोड़ी भी हैं. जिन्हें किसी और स्टार के साथ बनाया गया और सुपरहिट हो गईं. इन फिल्मों में एक नाम Nayak का भी है. जिसे पहले शाहरुख के साथ बनाया जाना था. मगर बाद में इसे Anil Kapoor के साथ बनाया गया और ये इंडियन सिनेमा की कुछ कल्ट फिल्मों में से एक बन गई.

अब रिसेंटली शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए कितना साइनिंग अमाउंट लिया था. फिर बाद में पिक्चर करने से मना क्यों कर दिया था. DNA डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने साल 2002 में रेडिफ को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि 'नायक' के लिए उन्होंने सिर्फ एक रुपए का साइनिंग अमाउंट लिया था. शाहरुख इस इंटरव्यू में कहते हैं,

''क्या आपको पता है कि मैंने उस फिल्म को साइन करने के लिए कितने रुपए लिए थे? सिर्फ एक रुपए. मैंने शंकर (डायरेक्टर) से सिर्फ एक रुपए मांगे थे. उन्हें कहा था कि जब भी उन्हें ज़रूरत होगी वो इस फिल्म के लिए डेट दे देंगे.''

शाहरुख ने कहा,

''हम एक साथ 'नायक' करने वाले थे. मैंने तमिल वाली ओरिजनल फिल्म देखी और मुझे वो बहुत अच्छी लगी. मगर मैं उसके हिंदी वर्जन को करने के लिए कंफर्टेबल नहीं था. मैंने शंकर से कहा भी कि एक दिन के मुख्यमंत्री वाला ये कॉन्सेप्ट नॉर्थ इंडिया में वर्क नहीं करेगा. मुझे नहीं लगा कि ये कॉन्सेप्ट काम करेगा.''

शाहरुख ने बताया कि उनके और शंकर के बीच ऐसा कोई मेजर ईश्यू नहीं था. बस वो हिंदी वर्जन को लेकर श्योर नहीं थे. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी. ख़ैर, इसके बाद अनिल कपूर को पिक्चर में कास्ट किया गया. 2001 में ये फिल्म जब आई तो फ्लॉप हो गई. मगर समय के साथ लोगों ने इसे पसंद किया. और आज ये अनिल कपूर के करियर की कुछ कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है.

साल 2001 में आई 'नायक', शंकर की ही साल 1999 में आई तमिल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म Mudhalvan का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में अनिल कपूर ने पत्रकार का रोल निभाया है. जो एक दिन के सीएम बनाए जाते हैं. वहीं अमरीश पुरी ने भ्रष्ट मुख्यमंत्री का रोल निभाया है. नायक में रानी मुखर्जी और परेश रावल जैसे एक्टर भी थे. 

वीडियो: क्या शाहरुख खान के मार्केट पर प्रभास का कब्ज़ा होने वाला है?

Advertisement