The Lallantop
Advertisement

शाहरुख ने अपनी 'पहली हीरोइन' से बात करते हुए कर्नल लूथरा के मज़े ले लिए

कर्नल लूथरा बने आशुतोष राणा 'पठान' देखने निकले और उनके इस मिशन से ट्विटर को मौज आ गई.

Advertisement
shah rukh khan renuka shahane ashutosh rana
आशुतोष राणा ने शाहरुख के ट्वीट के जवाब में कुछ लिखा लेकिन गूगल ट्रांसलेटर ने धोखा कर दिया.
pic
यमन
6 फ़रवरी 2023 (Updated: 6 फ़रवरी 2023, 12:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pathaan के एंड में कर्नल लूथरा उसे एक ज़िम्मेदारी देते हैं, कि एक टीम बनेगी जिसे हेड पठान करेगा. ‘पठान’ को ज़िम्मेदारी देने में कर्नल लूथरा ने वक्त नहीं गवांया. बस वक्त गवांया उन्होंने ‘पठान’ देखने में. ‘पठान’ की रिलीज़ के करीब 10 दिन बाद वो अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ फिल्म देखने गए. किसी वजह से फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में वो लोग जा नहीं पाए थे. खैर रेणुका ने ट्वीट करते हुए बताया,

आखिरकार कर्नल लूथरा जी के साथ ‘पठान’ देखने जा रहे हैं. मौसम बिल्कुल सही है. कुर्सी की पेटी बांध ली है. 

रेणुका ने 05 फरवरी की दोपहर ये ट्वीट किया. तब से ये मामला वायरल है. क्योंकि रेणुका के जवाब में शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

कर्नल लूथरा जी को बताया आपने कि आप मेरी पहली हीरोइन हैं. या फिर हमें ये टॉप सीक्रेट रखना चाहिए, वरना वो मुझे एजेंसी से निकाल देंगे. 

दूरदर्शन का सीरियल ‘सर्कस’ शाहरुख के शुरुआती प्रमुख कामों में से है. वहां उनके साथ रेणुका शहाणे थीं. रेणुका ने शाहरुख के ट्वीट के जवाब में लिखा,

हाहाहा उनसे कोई बात छुपती कहां है? आप ही ने उन्हें अंतर्यामी कहा है. और चाहे जो हो जाए, वो आपको निकाल नहीं सकते. क्योंकि जो काम आप कर सकते हैं, वो कोई और नहीं कर सकता. 

शाहरुख और रेणुका के बीच हंसी मज़ाक चल रहा था. कर्नल लूथरा को लेकर. इस सब से बस कर्नल लूथरा ही मिसिंग थे. उनकी भी एंट्री हुई. आशुतोष राणा ने शाहरुख को जवाब दिया. हालांकि गूगल ट्रांसलेट ने उनके साथ थोड़ा खेला कर दिया. आशुतोष ने लिखा,

समय के साथ लोगों की एज बढ़ती है, आपकी एज बढ़ रही है. चिंता तो लूथरा को है कि वो अगले मिशन में रहेंगे कि नहीं? क्योंकि आखिरी सीन में आपने लूथरा से कहलवा लिया तलवार भी पठान की और रुल्स भी पठान के. बेहद कड़क परफॉरमेंस शाहरुख खान जी. शुभकामनाएं. 

आशुतोष के ट्वीट से लोगों को ऐज और एज में कन्फ़्युज़न हुआ. उन्होंने क्लियर करते हुए एक और ट्वीट किया,

गूगल ट्रांसलेटर बहुत गड़बड़ करता है. उसके लिए Age और Edge एक ही हैं. इसलिए दोबारा लिख रहा हूं शाहरुख खान जी, समय के साथ लोगों की Age बढ़ती है आपकी Edge बढ़ रही है. 

Age, Edge का कन्फ़्युज़न भले ही हुआ हो. मगर सच ये है कि ‘पठान’ का Edge उसकी Age के साथ तीखा ही होता जा रहा है. रिलीज़ के बाद से ही फिल्म का मार्केट ठंडा नहीं हुआ है. ट्रेड ऐनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. इंडिया में फिल्म के नेट कलेक्शन का आंकड़ा 400 करोड़ पार जा चुका है. 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये पहली ओरिजनल हिंदी फिल्म बन गई है. इससे पहले KGF 2 और ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ भी ये आंकड़ा छू चुकी हैं. लेकिन वो दोनों डब्ड फिल्में थीं.  

वीडियो: पठान की 11 दिनों की कमाई ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement