The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan ko Ghatiya Chai Pilayi, recalls Tigmanshu Dhulia when he was assisting Shekhar Kapur

"शाहरुख को उनके जीवन की सबसे घटिया चाय पिलाई"

Tigmanshu Dhulia ने वो वाकया बताया जब वो Shekhar Kapur को असिस्ट किया करते थे. उस दौरान Shah Rukh Khan और शेखर एक फिल्म बना रहे थे.

Advertisement
Tigmanshu Dhulia, Shahrukh Khan
तिग्मांशु ने 'ज़ीरो' में शाहरुख के पिता का किरदार निभाया था.
pic
अंकिता जोशी
6 अप्रैल 2025 (Published: 04:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tigmanshu Dhulia ने अपने करियर की शुरुआत Shekhar Kapur के साथ की थी. उन्होंने कई फिल्मों पर शेखर को असिस्ट किया. वो ऐसी फिल्मों का हिस्सा भी रहे जो बनी तो तगड़ी कास्ट के साथ मगर डिब्बा बंद हो गईं. इनमें से एक फिल्म Shah Rukh Khan के साथ थी. हाल ही में ANI को दिए इंटरव्यू में तिग्मांशु ने अपने शुरुआती दिनों के कई किस्से सुनाए. इसी दौरान उन्होंने वो वाकया बताया जब उन्होंने शाहरुख के लिए बहुत घटिया चाय बनाई. बकौल तिग्मांशु, वो शाहरुख के जीवन की सबसे घटिया चाय रही होगी.

शेखर और शाहरुख ‘मौत से जो डरते नहीं’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे थे.. इसमें शाहरुख के साथ नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी भी थे. मगर ये फिल्म कभी पूरी नहीं हुई. तिग्मांशु ने चाय वाले किस्से के बारे में बताया,

“हम शेखर जी के घर पर थे. स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. शाहरुख भी वहां पहुंचे. शेखर जी ने मुझसे कहा- ‘चाय बना दे यार’. पहली बार मैंने देखा माइक्रोवेव होता क्या है. मैं आपको 1994 की बात बता रहा हूं. नहीं आता था माइक्रोवेव चलाना. फिर भी बहुत ही घटिया सी चाय मैंने शाहरुख को पिलाई थी.”

उन्होंने आगे जोड़ा, 

 "कल्पना कीजिए, शाहरुख खान माइक्रोवेव में बनी बुरी सी चाय के घूंट लेते हुए उस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं जो कभी बनी ही नहीं."  

आगे चलकर तिग्मांशु ने शाहरुख स्टारर फिल्म 'ज़ीरो' (2018) में शाहरुख के पिता का किरदार निभाया था. इसी इंटरव्यू में तिग्मांशु ने बताया कि 'बैंडिट क्वीन' के बाद शेखर ने कई फिल्में शुरू की मगर पूरी नहीं हुईं. वो फिल्में अधूरी छोड़ने के लिए मशहूर हो गए थे. इनमें शाहरुख के साथ बन रही ये फिल्म भी शामिल है. बकौल तिग्मांशु, एक फिल्म उन्होंने 1989 में बनाना शुरू की थी. टाइटल था ‘जोशीले’. ये लद्दाख में फिल्माई गई. फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग भी हो चुकी थी और शेखर ने फिल्म बंद कर दी. ये एक एक्शन फिल्म थी जिसमें हॉलीवुड फिल्मों जैसी मारधाड़ थी. दरअसल शेखर उन दिनों हॉलीवुड का रास्ता खोलने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही हॉलीवुड से बुलावा आया, उन्होंने यहां कि फिल्में छोड़ दी. बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म 'बरसात' को भी पहले शेखर ही बना रहे थे. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई, लेकिन शेखर ने बीच में फिल्म छोड़ दी. बाद में राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म को बनाया था.     

वीडियो: लल्लनटॉप अड्डा: तिग्मांशु धूलिया ने इरफान, शाहरुख, ओटीटी, पर क्या कहा?

Advertisement