'जवान' के डायरेक्टर की फीस, हॉलीवुड फिल्म से कनेक्शन समेत और काफी बातें पता चली हैं
'रा वन' की तरह 'जवान' भी VFX हेवी फिल्म होने वाली है.

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan के मेकर्स फिल्म से जुड़ी कोई डिटेल बाहर नहीं निकलने देते. फिल्म पर काम करने वालों लोगों को मीडिया से बात ना करने की सख्त हिदायत दी गई. कुछ एक्टर्स ने बात की भी तो सिर्फ ‘शाहरुख के साथ काम कर के अच्छा लगा’ तक बातचीत लपेट दी. फिल्म में उनका क्या रोल है, किस स्केल पर बन रही है, क्या-कुछ दिखने वाला है, इसको लेकर होंठ सिए हुए हैं. ऐसा मार्केटिंग के लिहाज़ से भी किया जा रहा है. कि लोगों के मन में उत्सुकता जागे कि ये लोग आखिर बना क्या रहे हैं. मेकर्स ने भले ही कुछ साझा नहीं किया. लेकिन अब ‘जवान’ से जुड़े ढेर सारे अपडेट सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि ये VFX हेवी फिल्म होने वाली है. बिल्कुल Ra One टाइप. शाहरुख की कंपनी Red Chillies ने ही दोनों फिल्मों के VFX पर काम किया है.
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ पूरी तरह एक एक्शन फिल्म होने वाली है. वहां VFX का खूब स्कोप रहेगा. उस वजह से फिल्म का बजट भी 200 से 250 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग बीते मार्च में खत्म हो गई थी. उसके बाद 15 अप्रैल तक शाहरुख ने दो गाने शूट किए. एक नयनतारा के साथ और दूसरा दीपिका पादुकोण के साथ. गानों की शूटिंग से कुछ फोटोज़ भी लीक हुई थीं. अब बताया जा रहा है कि फिल्म में सिर्फ ये दो गाने नहीं होंगे. इनके अलावा एक आइटम सॉन्ग भी है. वो किस पर फिल्माया गया है, इसे लेकर कुछ नहीं बताया गया.
‘जवान’ को लेकर खबरें चली थीं कि ये कमल हासन की फिल्म Oru Kaidhiyin Diary और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से प्रेरित है. बता दें कि अमिताभ वाली फिल्म कमल हासन की फिल्म का रीमेक ही थी. वहां अमिताभ ने बाप और बेटे का रोल किया था. ‘जवान’ में शाहरुख का भी डबल रोल है. इसके चलते भी कहा गया कि कमल हासन और अमिताभ वाली फिल्म से प्रेरणा ली गई है. लेकिन हालिया अपडेट के बाद मामला ऐसा नहीं लग रहा. मीडिया रिपोर्ट में सूत्र ने बताया,
‘जवान’ रीमेक तो नहीं है. हालांकि सेट पर एटली के असिस्टेंट एक विदेशी फिल्म के एक्शन का रेफ्रेंस ले रहे थे. उसे देखते हुए स्टोरी बोर्ड और स्केचिंग तैयार हुई थी. ‘जवान’ एक विशुद्ध एक्शन फिल्म है, जिसके लिए जापान के एक्शन डायरेक्टर को बुलाया गया था.
‘जवान’ को बनाया है एटली ने. कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. एटली तमिल सिनेमा में अपने नाम और काम से हंगामा मचा चुके हैं. विजय को ‘मर्सल’ और ‘बीगिल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. ‘जवान’ को लेकर भी उन्हें पूरा भरोसा है. कि ये उनके करियर की अगली बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है. इसलिए फिल्म के लिए वो सिर्फ फीस नहीं ले रहे. बताया जा रहा है कि एटली ने ‘जवान’ के लिए अपनी फीस नहीं ली. उसकी जगह वो अपफ्रंट फीस और प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल का रास्ता अपना रहे हैं. इसमें होता ये है कि आप अपनी रेगुलर फीस से कुछ कम ले लेते हैं. उसके साथ फिल्म पर होने वाले मुनाफे में हिस्सेदारी मांग लेते हैं. शाहरुख, सलमान समेत कई बड़े स्टार्स प्रॉफिट शेयरिंग वाले मॉडल पर काम करते हैं.
‘जवान’ में शाहरुख के अलावा नयनतारा, संजय दत्त, सान्या मल्होत्रा, रिधि डोगरा, प्रियामणी और योगी बाबू जैसे एक्टर्स ने काम किया है. शाहरुख ने फिल्म में डबल रोल किया है. उनके सामने विलेन के रूप में होंगे विजय सेतुपति. बताया जा रहा है कि ‘जवान’ में विजय के सामने शाहरुख का पांच मिनट लंबा मोनोलॉग होगा. मोनोलॉग वो सीन होता है, जहां सिर्फ एक किरदार ही बोल रहा होता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली की जवान में शाहरुख खान, विजय सेतुपति की परफॉर्मेंस देख मज़ा आ जाएगा