The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Called 'Unfit' by The Bengal Files Producer Pallavi Joshi

'द बंगाल फाइल्स' की प्रोड्यूसर ने शाहरुख को बताया 'अनफिट', कहा-"हमारी फिल्मों में ज्यादा मेहनत..."

पल्लवी जोशी के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्में इमेज ड्रिवन होती हैं. जबकि वो कैरेक्टर ड्रिवन फिल्में बनाती हैं.

Advertisement
shah rukh khan, pallavi joshi,
पल्लवी ने कहा कि वो अपनी फिल्मों में केवल ट्रेंड एक्टर्स को लेना पसंद करती हैं.
pic
शुभांजल
5 सितंबर 2025 (Published: 08:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

The Kashmir Files जैसी पॉलिटिकल फिल्में प्रोड्यूस करने वाली Pallavi Joshi एक बार फिर चर्चा में हैं. ये चर्चा उनकी लेटेस्ट फिल्म The Bengal Files को लेकर है. 05 सितंबर को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिलहाल वो इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो अपनी फिल्मों में Shah Rukh Khan जैसे बड़े सुपरस्टार्स को क्यों नहीं लेतीं.

पल्लवी अपने पति और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के साथ मिलकर फिल्में बनाती हैं. उनमें एक्टिंग भी करती हैं. उनके खाते में 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम', 'द ताशकंद फाइल्स', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया डॉट कॉम से अपनी हालिया फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पर बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि जिस तरह का विषय उनकी फिल्मों में रहता है, उसमें शाहरुख जैसे स्टार्स फिट नहीं बैठते. पल्लवी ने कहा,

“जब आप स्टार्स को कास्ट करते हैं, तो आप उसकी इमेज को भी कास्ट कर रहे होते हैं. अब मैं कितना भी अच्छा कैरेक्टर लिख दूं, जैसे- पुलिस इंस्पेक्टर का कैरेक्टर है, जो पूरी दुनिया से लड़ रहा है. अगर मैं ऐसा पूरा कैरेक्टर लिखूं और शाहरुख़ खान को कास्ट करूं, तो वो कितना भी अपने आप को समर्पित करें इस कैरेक्टर के लिए, लेकिन जब तक अपना सिग्नेचर एलिमेंट ना डालें, लोग उनको पसंद नहीं करेंगे. तो शाहरुख खान की इमेज आने से पहले उनका कैरेक्टर आना बहुत जरूरी है. तो इसलिए वो जिस तरह की फिल्म्स करते हैं- वो इमेज ड्रिवन फिल्में होती हैं. मगर हमारी कैरेक्टर ड्रिवन फिल्में होती हैं.”

पल्लवी ने बताया कि वो अपनी फिल्मों में ट्रेंड एक्टर्स को कास्ट करना पसंद करती हैं. ऐसे एक्टर्स, जो ना केवल अपने किरदार को समझें, बल्कि उसमें वैल्यू एडिशन भी करें. वो अपनी बात में आगे जोड़ती हैं,

"हमारी फिल्मों में जरूरी होता है कि एक एक्टर अपने आपको उस कैरेक्टर में ढाले. आपको एक्टर नज़र ना आए. आपको कैरेक्टर नजर आए. और इसमें ज़ाहिर तौर पर ज़्यादा मेहनत करनी होती है. आपको एक्टिंग करनी पड़ती है. आपका प्रेजेंस भर काफी नहीं होता. सिर्फ उससे काम नहीं चलता."

'द बंगाल फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. पल्लवी जोशी के अलावा इसमें दर्शन कुमार, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, सौरव दास, सिमरत कौर, राजेश खेरा और शाश्वता चटर्जी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये विवेक की फाइल्स ट्रिलजी की तीसरी फिल्म है. इसका विषय 1946 के उसी कलकत्ता दंगे को बनाया गया है, जिसे दूसरे शब्दों में डायरेक्ट एक्शन डे कहा जाता है. हाल ही में इस फिल्म के इर्द-गिर्द काफी विवाद हुआ है. विवेक ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार इसे रिलीज होने से रोक से रोक रही है. पल्लवी ने तो इस बाबत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेटर लिखकर उनकी फिल्म को बंगाल में रिलीज़ करवाने की अपील भी की थी.  

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता, इसके पीछे की पूरी कहानी समझ लीजिए

Advertisement