अगली फिल्म 'किंग' के लिए मन्नत में ही एक्शन की ट्रेनिंग ले रहे शाहरुख खान और सुहाना
Shah Rukh Khan और Suhana Khan की फिल्म King के डिब्बा बंद होने की खबरें थीं. मगर पता चला कि शाहरुख और सुहाना फिल्म के एक्शन के लिए मन्नत में ही ट्रेनिंग ले रहे हैं. Siddharth Anand के कंधे पर बड़ी ज़िम्मेदारी.

Shah Rukh Khan और Suhana Khan की फिल्म King पर अपडेट आया है. 'किंग' का शूट मई में शुरू होने की खबरें हैं. इसके लिए शाहरुख खान और सुहाना खान घर पर ही एक्शन सीख रहे हैं. विदेशी एक्शन एक्सपर्ट मन्नत में सुहाना और शाहरुख को ट्रेनिंग दे रहे. 'किंग' के डायरेक्टर Sujoy Ghosh ने अन्य एक्टर्स की कास्टिंग पर भी काम शुरू कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर Siddharth Anand को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. 'किंग' के बारे में पहले ये कहा जा रहा था कि इस फिल्म को रोक दिया गया है. क्योंकि शाहरुक करियर के इस पड़ाव पर वो फिल्म नहीं करना चाहते. 'किंग' से पहले वो एक बड़ी पिक्चर करना चाहते हैं. मगर ये सब फर्ज़ी बातें निकलीं.
'किंग' का स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन भी चल रहा है. 'किंग' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मारफ्लिक्स प्रोड्यूस करेगी. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा-
"सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष लगातार शाहरुख खान और सुहाना से बातचीत कर रहे हैं. बीते अक्टूबर से फरवरी तक में चारों लोगों की कई मीटिंग्स हो चुकी हैं. सुजॉय, शाहरुख और सिद्धार्थ के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वर्ल्ड क्लास एक्शन सीक्वेंस बनाने की जिम्मेदारी पूरी तरह से सिद्धार्थ के ऊपर है."
ये भी बताया जा रहा है कि सुहाना खान ने फिल्म की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है. सुहाना एक्शन के अलग-अलग फॉर्म्स सीख रही हैं. सोर्स ने कहा-
"मन्नत में ट्रेनिंग जारी है. सुहाना के साथ शाहरुख भी हैं. शाहरुख भी कुछ प्रैक्टिस सेशन्स ले रहे हैं. इंटरनेशनल ट्रेनर्स, शाहरुख और सुहाना को ट्रेनिंग दे रहे हैं. फिल्म 'किंग' का एक्शन काफी रॉ रहेगा. सुजॉय ने फिल्म के बाकी एक्टर्स की भी कास्टिंग शुरू कर दी है. उम्मीद है कि मई 2024 से फिल्म का शूट शुरू हो जाएगा. ताकि फिल्म 2025 में रिलीज हो सके."
कुछ वक्त पहले 'जूम टीवी' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये फिल्म अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया था कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. क्योंकि अभी शाहरुख अपने करियर के टॉप पर चल रहे हैं. वहीं सुहाना ने ‘द आर्चीज’ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की. जिसमें उनके काम की आलोचना हुई. इसलिए कोशिश है कि सुहाना और शाहरुख के प्रोजेक्ट्स आपस में मिक्स न हों. फिल्म ‘किंग’ स्पाय थ्रिलर बताई जा रही है.
'किंग' के शूट के बाद दिसंबर से शाहरुख खान, फिल्म 'पठान 2' पर काम शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक YRF स्पाय यूनिवर्स के लिए 'पठान 2' काफी अहम फिल्म होगी. इस फिल्म से इसकी टाइमलाइम में बदलाव आएगा. साथ ही 'टाइगर वर्सज पठान' का बेस तैयार होगा. खबरों के मुताबिक शाहरुख खान राज एंड डीके और फराह खान के साथ भी फिल्म प्लान कर रहे हैं. इसके अलावा वो साउथ के एक डायरेक्टर के साथ भी फिल्म कर सकते हैं. हालांकि अभी सब अटकलाधारित चल रहा है. कुछ भी कंफर्म नहीं है.