The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • saurabh-shukla-clears-air-around-his-viral-facebook-post-regarding-akshay-kumars-vimal-ad

क्या वाकई सौरभ शुक्ला ने अक्षय कुमार के विमल इलायची विवाद पर तंज कसा?

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था. दावा किया जा रहा था कि ये पोस्टर 'सत्या', 'बर्फी' और 'पीके' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सौरभ शुक्ला ने लिखी है. इसमें अक्षय कुमार के विमल इलायची वाले ऐड पर तंज कसा गया था.

Advertisement
सौरभ शुक्ला के लल्लनटॉप इंटरव्यू का स्क्रीनग्रैब. दूसरी तस्वीर है विमल इलायची के ऐड में दिख रहे अक्षय की. और बीच में नज़र आ रही है विमल इलायची की फोटो, जिसको लेकर सारा विवाद हो रहा है.
सौरभ शुक्ला के लल्लनटॉप इंटरव्यू का स्क्रीनग्रैब. दूसरी तस्वीर है विमल इलायची के ऐड में दिख रहे अक्षय की. और बीच में नज़र आ रही है विमल इलायची की फोटो, जिसको लेकर सारा विवाद हो रहा है.
pic
श्वेतांक
26 अप्रैल 2022 (Updated: 26 अप्रैल 2022, 05:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था. दावा किया जा रहा था कि ये पोस्टर ‘सत्या’, ‘बर्फी’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सौरभ शुक्ला ने लिखी है. इसमें अक्षय कुमार के विमल इलायची वाले ऐड पर तंज कसा गया था. उस पोस्ट में लिखा था-

”RRR और KGF जैसी फिल्में बनाओगे, तो हमारे लौंडे विमल गुटका ही बेचेंगे न.”

सौरभ शुक्ला ने नाम से वायरल हो रहे फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

सौरभ शुक्ला ने नाम से वायरल हो रहे फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

इस पोस्ट के इर्द-गिर्द कई खबरें लिखी जाने लगीं. हमने सोचा कि खबर करने से पहले एक बार सौरभ शुक्ला से ये चीज़ कंफर्म करनी चाहिए. क्या उन्होंने वाकई ये पोस्ट लिखी या कुछ और मामला है. इस बाबत लल्लनटॉप ने सौरभ शुक्ला से बात की. सौरभ ने बताया कि वो चंडीगढ़ में थे. वापस आने के बाद वॉट्स ऐप उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें उनके किसी कमेंट का ज़िक्र था. सौरभ ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि उन्होंने अपने किसी इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहा नहीं था. वो लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहते हैं-

”मैं दो-तीन चीज़ें यहां पर क्लीयरली बोलता हूं. ये जो विमल के ऐड पर जो मेरा कॉमेंट इस वक्त वायरल हो रहा है. जो लोग कह रहे हैं कि मैंने किया है. पहली बात, ये कॉमेंट मैंने बिल्कुल नहीं किया. ना इस तरह का कोई पोस्ट डाला है फेसबुक अकाउंट पर. जिस भी आर्टिकल में इस पोस्ट का पिक्चर दिखाया जा रहा है, नॉर्मली क्या होता है कि उसमें आप क्लिक करके उस अकाउंट पर जा सकते हैं. आप देखेंगे कि ये एक स्नैपशॉट है, इसलिए उस पर जा नहीं सकता हूं. मैंने कोशिश की ये जानने की कि किस अकाउंट से ये डाला गया है. क्योंकि ये मेरा अकाउंट तो है नहीं. डेफिनेटली.

दूसरी बात जिस तरह की भाषा उसमें लिखी हुई, जो लोग मुझे जानते हैं, ये भाषा मैं इस्तेमाल नहीं करता हूं. मैं कभी भी इस तरह के कॉमेंट्स चाहे वो पर्सनल हो, चाहे वो पॉलिटिकल हों, मैं बार बार ये बात कहता हूं. क्योंकि कभी भी कहीं पर भी किसी के नाम से भी कुछ भी डाल दिया जाता है. मीम्स आ जाते हैं, हम लोगों के नाम से. ये कॉमेंट मैंने बिल्कुल नहीं किया है. न मैंने RRR के बारे में कहा है कुछ, न मैंने KGF के बारे में कहा है, न ही विमल के ऐड के बारे. किसीने उसमें काम किया या नहीं. इनफैक्ट मुझे मालूम भी नहीं था कि कॉन्ट्रोवर्सी है क्या.

सो पहली बात ये क्लीयर है. दूसरी बात ये कि जैसा दिखाया जा रहा है कि ये फेसबुक पोस्ट तीन दिन पहले डाला गया है. जो मेरा अकाउंट है, जिस अकाउंट से मैं फेसबुक पोस्ट करता हूं, मेरा लास्ट पोस्ट 8 अप्रैल को डला था. वो जतिन दास, जो पेंटर हैं बहुत बड़े. मैं उनके एग्ज़ीबिशन में गया था. उनकी एग्ज़ीबिशन से रिलेटेड जो पोस्ट है, जो मेरा लास्ट पोस्ट है, वो मैंने 8 अप्रैल को डाला था. बहुत साफ शब्दों में मैं इस बात को कह देना चाहता हूं कि ये कॉमेंट न मैंने किया है, न ही छापने से पहले किसी भी टैबलॉयड या जिसने भी छापा है, उन्होंने मुझे कभी कॉन्टैक्ट करके नहीं पूछा कि ये रियल है या फेक. मुझे इस बात का बड़ा दुख है कि ऐसी घटना होती है, जो कि पर्सनली लोगों को हर्ट कर सकती है. क्यों लोग ऐसा करते हैं, कौन इसके पीछे है, मैं नहीं जानता. लेकिन यही मैं बस कहना चाहूंगा कि ये बहुत दुखद घटना है.”

लल्लनटॉप के साथ सौरभ शुक्ला का पूरा इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं-


 ये फर्जी फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के पीछे की मुख्य वजह ये थी कि सौरभ, अक्षय के साथ काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला ने ‘जॉली LLB 2’ में साथ काम कर चुके हैं. सौरभ ने उस फिल्म में एक जज का रोल किया था. 2014 में आई इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म ‘जॉली LLB’ में भी सौरभ ने काम किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

जब साथ में काम कर चुके एक्टर एक-दूसरे पर कोई टिप्पणी करते हैं, तो लोगों को बड़ी किक मिलती है. गॉसिप में सबको मज़ा आता है. मगर सौरभ शुक्ला ने ये साफ कर दिया है कि जो फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, वो उनकी नहीं है.

वीडियो देखें: 

दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार के विमल एड पर मिले रिस्पॉन्स पर अजय देवगन ने रिएक्शन दिया है

Advertisement