कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले दिन कितनी कमाई की?
फिल्म की 25 हज़ार एडवांस टिकटें बिकी थीं.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज़ हुई थी. मेकर्स बकरीद की छुट्टी को भुनाना चाहते थे. फिल्म की पहले दिन की कमाई देखकर ऐसा लगता है कि मेकर्स अपनी इस चाल में कामयाब नहीं हो पाए. क्योंकि फिल्म का बज़ जितना बना था उस हिसाब से फिल्म कमाई नहीं कर पाई.
समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी 'सत्यप्रेम की कथा' को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइड sacnilk के मुताबिक इसने कुल 09 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके शोज़ की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो इसके नाइट शोज़ में सबसे ज़्यादा दर्शक रहे. मॉर्निंग शोज़ में 10 प्रतिशत, आफटरनून शोज़ में 17.8 परसेंट, इवनिंग शोज़ में 22.29 परसेंट और नाइट शोज़ में 24.4 परसेंट की ऑक्यूपेंसी रही.
पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की 25 हज़ार एडवांस टिकटें बिकी थीं. मगर इसके बावजूद ये फिल्म कार्तिक और कियारा की 'भूल-भुलैया 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. 'भूल-भुलैया 2' ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 23.51 करोड़ रुपए कमाए थे. इसकी वजह वर्ड ऑफ माउथ रही.
लोग फिल्म देखने के बाद 'भूल-भुलैया 2' से इम्प्रेस हुए. अब 'सत्यप्रेम की कथा' वीकेंड पर कितनी कमाई करती है ये देखने वाली बात है. अब वीकेंड में इससे और ज़्यादा कमाई की उम्मीद की जा रही है. इसके ठीक पहले कार्तिक की फिल्म 'शहज़ादा' आई थी. जिसने पहले दिन 06 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था. 'सत्यप्रेम की कथा' का बजट करीब 60 से 65 करोड़ रुपए का है. मेकर्स यही चाहेंगे कि फिल्म अपनी लागत जितना मुनाफा तो वसूल कर ही ले.
खैर, इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए की फीस ली है. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है. फिल्म के गाने 'पसूरी नू' को लेकर भी कुछ दिनों से बहस चल रही है. लोग कह रहे हैं कि इस गाने को रीमेक करने की कोई ज़रूरत नहीं थी.
आप चाहें तो ‘सत्यप्रेम की कथा’ का रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं. रिव्यू का वीडियो भी हमारे यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
वीडियो: मूवी रिव्यू: गदर