The Lallantop
Advertisement

पहले तीन दिनों में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाकर 'संजू' ने 'बाहुबली' को भी हरा डाला

कितने करोड़ पर कब्ज़ा जमा लिया?

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'संजू' को प्रोड्यूस किया हैव विधु विनोद चोपड़ा और डायरेक्शन है राजकुमार हीरानी का.
pic
श्वेतांक
2 जुलाई 2018 (Updated: 2 जुलाई 2018, 07:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' रिलीज़ हो गई है. संजय दत्त का रोल निभाया रणबीर कपूर ने. जिस तरह का भयानक बज़ इस फिल्म को लेकर था, वो इसके कलेक्शन में भी दिखाई दे रहा है. 'संजू' की पहले दिन की कमाई 34.75 करोड़ रुपए रही. मतलब साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म. इतना ही नहीं रिलीज़ के पहले तीन दिनों में ही 'संजू' इस साल की सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है. संजू ने पहले तीन दिन में कमा लिए हैं कुल 120.06 करोड़ रुपए.
शक्रवार को 34.75 करोड़ रुपए पर खुलने के बाद फिल्म ने शनिवार को 38.60 करोड़ और तीसरे दिन यानी संडे को 46.71 करोड़ रुपए कमाए. तीन दिन में टोटल हो गए 120.06 करोड़. इतने बड़े बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ फिल्म 'संजू' ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिलीज़ के पहले संडे मतलब तीसरे दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड फिल्म 'बाहुबली 2' के नाम था, जिसने 46.50 करोड़ रुपए कमाए थे. संजू ने उसका रिकॉर्ड तोड़ते हए 46.71 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसके अलावा रणबीर स्टारर ये फिल्म सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के पहले वीकेंड पर 106.03 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड भी ध्वस्त करते हुए, साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म भी बन गई है. पेड प्रीव्यू और पांच दिन लंबे वीकेंड पर 114 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली 'पद्मावत' को भी राजकुमार हीरानी डायरेक्टेड इस फिल्म ने बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. अगर कंपटीशन वाले मामले में देखें तो इस फिल्म ने सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' के फर्स्ट वीकेंड वाले आंकड़े 114.93 करोड़ रुपए को भी छोटा साबित कर दिया है.
'संजू' के बाद रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.
'संजू' के बाद रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.


राजकुमार हीरानी डायरेक्टेड इस फिल्म को क्रिटिक्स और जनता दोनों से ही भरपूर समर्थन मिल रहा है. फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकलने वाले लोग इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इस बात से निराश भी हैं कि संजय दत्त के जीवन की बहुत सारी जरूरी और मजेदार घटनाएं फिल्म में नहीं दिखाई गई हैं.
2018 की टॉप पांच फिल्में, पहले वीकेंड कलेक्शन के आधार पर:
1.) संजू- 120.06 करोड़ रुपए2.) पद्मावत- 114 करोड़ रुपए (पेड प्रीव्यू को मिलाकर. फिल्म को पांच दिन लंबा वीकेंड मिला था.) 3.) रेस 3- 106.03 करोड़ रुपए4.) बागी 2- 73.10 करोड़ रुपए5.) रेड- 41.01 करोड़ रुपए


ये भी पढ़ें:
फ़िल्म रिव्यू : संजू
हीरानी की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बार-बार देखने वाले भी ये बातें नहीं पकड़ पाए
युवाओं के हक पर डाका डालने वाली फ़िल्म ‘संजू’ का बहिष्कार कीजिए
‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ बनाने वाले राजकुमार हीरानी की फिल्म Sanju का ट्रेलर यहां देखें



वीडियो देखें: Sanju Movie Review l Ranbir Kapoor l Rajkumar Hirani l Sanjay Dutt | Paresh Rawal | 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement