The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sanjay Leela Bhansali Baiju Bawra is not on hold, Ranveer Singh Alia Bhatt starrer movie is in pre production stage

फर्ज़ी अफवाहों में फंसी भंसाली की 'बैजू बावरा', रणवीर-आलिया के साथ मेकिंग में है फिल्म

कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि Sanjay Leela Bhansali, Baiju Bawra बनाने के लिए इंडस्ट्री के हर प्रोड्यूसर के पास गए. मगर सबने फिल्म पर पैसा लगाने से इन्कार कर दिया. मगर सच कुछ और है.

Advertisement
Sanjay Leela Bhansali, Baiju Bawra, Ranveer Singh, Alia Bhatt,
आलिया और रणवीर इससे पहले करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में साथ काम कर चुके हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
19 जनवरी 2024 (Updated: 19 जनवरी 2024, 06:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Baiju Bawra लंबे वक्त से खबरों में है. कभी इसकी स्टारकास्ट चर्चा में रहती है. कभी इसका बजट. Ranveer Singh और Alia Bhatt स्टारर 'बैजू बावरा' पर हाल में ऐसा कहा गया कि 350 करोड़ के भारी बजट की वजह से प्रोड्यूसर्स हाथ पीछे खींच रहे हैं. ये भी सुनने को मिला कि कई प्रोडक्शन हाउस ने संजय लीला भंसाली को मना कर दिया और फिल्म डिब्बा बंद हो गई. लेकिन अब पता चला कि ये सब अफवाहें हैं. रणवीर और आलिया की ये फिल्म बन रही है. और अभी प्री-प्रोडक्शन वाले स्टेज पर है.

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर पेन स्टूडियोज़ ने पैसा लगाया था. इसलिए भंसाली, ‘बैजू बावरा’ के लिए भी उनके पास गए. मगर जयंतीलाल गडा ने 350 करोड़ रुपए लगाने से मना कर दिया. क्योंकि वो ऑलरेडी रणवीर सिंह के साथ शंकर की अनाम फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें रणवीर की एक और फिल्म पर 350 करोड़ रुपए इनवेस्ट करना सही फैसला नहीं लगा. इसके बाद भंसाली ने जियो स्टूडियोज, RSVP और एपलॉज एंटरटेनमेंट से भी बात की. मगर सभी ने 'बैजू बावरा' को प्रोड्यूस करने से मना कर दिया. एप्सॉज़ एंटरटेनमेंट, भंसाली के साथ कोलैबरेट करने को तैयार था. मगर वो टोटल 275 करोड़ रुपए ही जमा कर पा रहे थे. उन्होंने भंसाली को कहा कि इतने बजट में ही फिल्म बना लीजिए. मगर भंसाली नहीं माने.

अब पता चला है कि ये सब कोरी अफवाहें हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा-

" ‘बैजू बावरा’ डिब्बा बंद नहीं हुई है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी है. ये फिल्म 2024 की दूसरी तिमाही से शूटिंग फ्लोर पर जाएगी. फिल्म का बजट और कास्ट सब कुछ जगह पर है. फिल्म के बंद होने की सभी खबरें महज़ अफवाह है."

पिछले दिनों खबर आई कि भंसाली बैक टुक बैक इंटेंस फिल्में नहीं बनाना चाहते. इसलिए वो 'बैजू बावरा' से पहले एक हल्की-फुल्की रोमैंटिक फिल्म बनाना चाहते हैं. फिलहाल वो कई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. मगर इंडस्ट्री में ये बात चल रही है कि वो 'इंशाल्लाह' बनाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 'इंशाल्लाह' की कहानी भंसाली के दिल के बेहद करीब है. उन्होंने अब तक जो काम किया है, उससे काफी अलग भी. इस फिल्म के सिलसिले में वो पिछले महीनों में शाहरुख के साथ एक-दो बार मिल चुके हैं.

भंसाली पहले ये फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ बनाना चाहते थे. फिल्म अनाउंस हो चुकी थी. सेट्स तैयार हो चुके थे. मगर शूट शुरू होने से कुछ हफ्तों पहले ये फिल्म बंद हो गई. बताया गया कि सलमान और भंसाली के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए हैं. ये एक अधेड़ उम्र के बिज़नेसमैन की कहानी थी, जो खुद से उम्र में काफी छोटी लड़की के साथ प्रेम में पड़ जाता है. भंसाली को लगता है कि ये किरदार शाहरुख पर फबेगा. इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए बातचीत शुरू की है. शाहरुख ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है. मगर अब वो इस प्रोजेक्ट से जुड़े नहीं हैं. अब देखते हैं ये कि इस दफे ये फिल्म मटीरियलाइज़ होती है या नहीं. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement