'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश पर क्या बोले संजय दत्त?
संजय दत्त ने कहा कि 'द राजा साब' और 'धुरंधर' दोनों में ही उनका किरदार बिल्कुल अलग है.

Sanjay Dutt इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं. पिछले दिनों उनकी फिल्म आई 'भूतनी'. इसके बाद वो पैन इंडिया फिल्म KD - The Devil नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. प्लस वो Prabhas की फिल्म The Raja Saab और Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar में भी दिखाई देंगे. रिसेंटली 'केडी...द डेविल' के टीज़र लॉन्च मौके पर संजय ने 'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश को लेकर बात की. कहा कि वो नहीं चाहते दोनों फिल्मों का क्लैश हो.
'द राजा साब' और 'धुरंधर' दोनों ही 05 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल हैं. दोनों ही फिल्में पैन इंडिया लेवल की हैं. एक में प्रभास हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उधर, 'धुरंधर' में रणवीर के अलावा कई धुरंधर कलाकार हैं, जिनको देखने जनता थिएटर ज़रूर पहुंचेगी. ऐसे में इन दोनों ही बड़ी फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने से किसी ना किसी को नुकसान ज़रूर होगा. जब इस क्लैश को लेकर संजय दत्त से बात की गई तो उन्होंने कहा,
''मेरे लिए ये दोनों फिल्में ही खास हैं. मैं दोनों ही फिल्मों में दो अलग-अलग तरह के रोल कर रहा हूं. 'धुरंधर' में जो किरदार है वो 'द राजा साब' के रोल से बिल्कुल अलग है. मैं नहीं चाहता कि इन दोनों ही फिल्मों का क्लैश हो. मैं चाहूंगा कि ऐसा बिल्कुल ना हो. हर फिल्म की अपनी एक अलग जर्नी होती है. मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि मैं इतने सारे किरदार एक साथ निभा पा रहा हूं.''
वैसे तो मेकर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. 'द राजा साब' लम्बे समय से टलती आ रही थी. अब फाइनली इसे 05 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है. तो ये कहना मुश्किल है कि मेकर्स इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे-पीछे खिसकाएंगे. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के मेकर्स भी 05 दिसंबर की लेकर श्योर हैं. वो भी इस फिल्म को इसी तारीख पर रिलीज़ करना चाहते हैं. हालांकि दोनों ही बिल्कुल अगल जॉनर की फिल्में हैं. 'द राजा साब', हॉरर कॉमेडी फिल्म है. 'धुरंधर' प्योर थ्रिलर सिनेमा. ऐसे में दोनों ही फिल्में अच्छी चल निकलें, इसकी भी बहुत संभावना है.
बाकी, ऐसा नहीं है कि इसके पहले कभी कोई बड़े क्लैश नहीं हुए. हालिया उदाहरण 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का देखें, तो दोनों ही पिक्चरें साथ रिलीज़ हुईं और चली भीं. ऐसे ही इस साल का बड़ा क्लैश ऋतिक रोशन Jr. NTR की फिल्म 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में होने वाला है. दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही हैं. किस फिल्म को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये तो वक्त ही बताएगा.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर पर संजय दत्त ने लिखा, 'ये लड़ाई लोगों या किसी देश के खिलाफ नहीं'