The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sandeep Reddy Vanga said Ranbir Kapoor didn't question his direction or script during Animal Movie shoot

"रणबीर ने एनिमल के किसी सीन पर सवाल नहीं किया"

संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, "मुझे जो पसंद आया वो उन्हें भी पसंद आया."

Advertisement
ranbir kapoor
वांगा ने कहा था, एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री के लोग 'एनिमल' की आलोचना कर रहे थे, मगर रणबीर कपूर की तारीफ कर रहे थे.
pic
गरिमा बुधानी
28 फ़रवरी 2025 (Published: 07:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अब Kangana के लिए गाने लिखेंगे Javed Akhtar, Race 4 की कास्ट में रकुलप्रीत सिंह का नाम जुड़ा, संदीप रेड्डी वांगा ने Animal में Ranbir Kapoor के साथ काम करने को लेकर क्या कहा? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# री-रिलीज़ होंगी 'आवारापन' और आशिकी 2'

हाल ही में एक डिजिटल पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सलिल आचार्य ने बताया, "फिल्मों को दोबारा रिलीज़ करने का प्लान बढ़िया काम कर रहा है. मेरी दो फिल्में भी री रिलीज़ होने वाली हैं. 'आवारापन' और 'आशिकी 2." आगे उन्होंने कहा, "मेरी इस बारे में मोहित सूरी से बात भी हुई है. हम दोनों इसके लिए एक्साइटेड हैं."

# अब कंगना के लिए गाने लिखेंगे जावेद अख्तर!

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच लंबे समय से पंगा चल रहा था. कंगना के एक बयान को लेकर जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस किया था. 2020 से ये मामला कोर्ट में था. ताज़ा अपडेट ये है कि दोनों ने ही ये मामला सेटल कर लिया है. सिर्फ यही नहीं कंगना ने ये भी कहा कि जावेद अख्तर उनकी अगली फिल्म के लिए गाना भी लिखेंगे.

# 'रेस 4' की कास्ट में रकुलप्रीत सिंह का नाम जुड़ा

कुछ समय पहले फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने बताया था कि 'रेस 4' में सैफ अली खान लीड रोल में होंगे. अब इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया, "रकुलप्रीत सिंह थ्रिलर फ़्रैन्चाइज़ की इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं." हालांकि इस बारे में मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

# श्री विजय की 'मृत्युंजय' का टाइटल टीज़र रिलीज़

मेकर्स ने श्रीविष्णु की अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है. फिल्म का नाम होगा 'मृत्युंजय'. ये एक तेलुगु इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को हुसैन शकीरण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है. अभी इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है.

# "रणबीर ने एनिमल के किसी सीन पर सवाल नहीं किया"

कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, "एनिमल उनके और रणबीर के बीच की अंडरस्टैंडिंग की वजह से बन पाई है. रणबीर ने उनके डायरेक्शन पर न तो कोई सवाल उठाये ना ही कोई सीन बदलने के लिए कहा. मुझे जो पसंद आया वो उन्हें भी पसंद आया. मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ."

# "कपिल शर्मा शो में काम करना सबसे बड़ी गलती थी"

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन हैं नसीम विकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक इंटरव्यू के दौरान कह रहे हैं कि ' द कपिल शर्मा शो' में काम करना उनकी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती थी. नसीम ने कहा, "मुझे शर्म आती है. मुझे लगता है कि मेरी जो सबसे बड़ी गलती थी द कपिल शर्मा शो. मुझे उसका टके का फायदा नहीं हुआ. बजाय उसके मुझे सिर्फ इसका नुकसान ही हुआ है"

वीडियो: पुष्पा 2 ने Animal, गदर 2, स्त्री 2 को पछाड़ा, शाहरुख की ये फिल्म भी पीछे हो जाएगी!

Advertisement