'सम्राट पृथ्वीराज' के डायरेक्टर ने अक्षय की तारीफ की, तारीफ पर भी ट्रोल हो गए अक्षय कुमार
'जोकर 2' में वॉकिन फीनिक्स के साथ काम करेंगी लेडी गागा. विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की क्रोएशिया से आईं तस्वीरें किस बारे में हैं? 'सम्राट पृथ्वीराज' के डायरेक्टर से तारीफ पाकर भी क्यों ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार? वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' के गाने 'दुपट्टा' से जनता को क्या दिक्कत है? जानिए दिन की बड़ी फिल्मी खबरों के बारे में.

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का डेली बुलेटिन. आइए आज की खबरों पर नज़र डालते हैं.
1) विकी कौशल और तृप्ति डिमरी ने क्रोएशिया में की शूटिंग
इन दिनों विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की फोटोज़ से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. विकी और तृप्ति आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रौला' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग क्रोएशिया में हो रही है, जिसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. ये सारी तस्वीरें इसी फिल्म की शूटिंग की हैं.

2) केस हारने के बाद बोलीं एम्बर - जॉनी डेप अच्छे एक्टर हैं
एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के खिलाफ केस हारने के बाद पहली बार इस मामले पर कमेंट किया है. एम्बर ने कहा कि मैं ज्यूरी को दोष नहीं दूंगी. क्योंकि जॉनी अच्छे एक्टर हैं. लोग जॉनी को प्यार करते हैं और लोगों को लगता है कि वो जॉनी को जानते हैं.
3) 'तनाव' नाम से बनेगा इज़रायली सीरीज़ 'फौदा' का हिंदी रीमेक
पॉपुलर इज़रायली सीरीज़ 'फौदा' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. इस सीरीज़ को हिंदी में 'तनाव' नाम से बनाया जाएगा. इसे 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'सीरियस मेन' जैसी फिल्में बनाने वाले सुधीर मिश्रा डायरेक्ट करेंगे. 'तनाव' को सोनी लिव पर रिलीज़ किया जाएगा.
4) जोकर के सीक्वल में हार्ली क्विन बनेंगी लेडी गागा!
'जोकर' के डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने कंफर्म किया कि वो 'जोकर 2' पर काम शुरू करने जा रहे हैं. वॉकिन फीनिक्स स्टारर इस सीक्वल में 'अ स्टार इज़ बॉर्न' फेम एक्ट्रेस और सिंगर लेडी गागा हार्लिन क्विंजल उर्फ हार्ली क्विन का रोल करेंगी.

5) विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की 'सेक्टर 36' की शूटिंग शुरू
विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल 'सेक्टर 36' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. ये क्राइम थ्रिलर बताई जा रही है. इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया, जिसमें कॉकरोच नज़र आ रहा है. कॉकरोच को समाज के सबसे निचले तबके के लोगों के लिए रूपक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है, जो एक दिन सिस्टम के खिलाफ खड़ा हो जाता है.
6) काला चश्मा पर नाचते नॉर्वे के डांस ग्रुप का वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नॉर्वे का एक डांस ग्रुप Quick Style कटरीना कैफ के गाने 'काला चश्मा' पर डांस करता दिखाई दे रहा है. इससे पहले इसी ग्रुप का 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर डांस वाला वीडियो भी वायरल हुआ था.
7) गोपीचंद की फिल्म पक्का कमर्शियल का ट्रेलर आया
तेलुगु सुपरस्टार गोपीचंद की नई फिल्म 'पक्का कॉमर्शियल' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म में गोपीचंद के साथ राशि खन्ना और सत्यराज जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. ये एक कोर्टरूम एक्शन-कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है, जिसे मारुती ने डायेरक्ट किया है. ये फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
8) कार्तिक-कियारा की 'भूल भुलैया 2' 170 करोड़ के पार
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' की कमाई 170 के करोड़ के पार जा चुकी है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 172.47 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
9) तेलुगु स्टार नानी ने नॉर्थ और साउथ की बहस को बताया बेवकूफाना
'जर्सी' फेम एक्टर नानी ने नॉर्थ वर्सज़ साउथ की बहस पर बात की है. उनका मानना है कि नॉर्थ और साउथ को एक-दूसरे के सामने खड़ा करना बेवकूफाना है. उन्हें ये चीज़ समझ नहीं आती. RRR और KGF 2 जैसी फिल्मों की भारी सफलता के बाद कई एक्टर्स ने ये कहा कि अब हिंदी पैन इंडिया सिनेमा नहीं रहा. बल्कि साउथ पैन इंडिया सिनेमा बना रहा है. सारी बहस इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द है.
10) 'सम्राट पृथ्वीराज' के डायरेक्टर ने बताया 46 दिन में शूटिंग खत्म की
'द कपिल शर्मा शो' का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें 'सम्राट पृथ्वीराज' के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी बता रहे हैं कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग मात्र 46 दिनों में पूरी कर दी. अब अक्षय इसी चीज़ को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. पब्लिक का कहना है कि आप दनादन फिल्में निपटाते रहोगे, तो किसी कैरेक्टर को समझकर उस पर मेहनत करने का समय कहां से मिलेगा. पृथ्वीराज वो किरदार था, जिसमें अक्षय अपनी परफॉरमेंस को और मजबूत बना सकते थे. मगर जल्दबाज़ी के चक्कर में सब गुण गोबर हो गया.
11) 'ब्रह्मास्त्र' से बाहर आया मौनी रॉय का फर्स्ट लुक आया
एक्ट्रेस मौनी रॉय 'ब्रह्मास्त्र' में एक ज़रूरी किरदार निभाने जा रही हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम होगा, 'जुनून- द क्वीन ऑफ डार्कनेस'. अयान मुखर्जी ने उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ करते हुए बताया कि पहले मौनी फिल्म में कैमियो करने वाली थीं. मगर अब वो पूरी फिल्म में नज़र आएंगी.
12) 'विक्रम' बनी साल की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म
लोकेश कनगराज डायरेक्टेड फिल्म 'विक्रम' 2022 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म बन चुकी है. कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाज़िल स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर से 260 करोड़ और तमिल नाडु से 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है.
13) 'जुग जुग जियो' का गाना 'दुपट्टा' आया और स्टार्स ट्रोल हो गए
पिछले दिनों करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' का नया गाना 'दुपट्टा' रिलीज़ किया गया. इस गाने के आते ही जनता स्टार्स को ट्रोल करने लगी. पब्लिक का कहना है कि गाने का नाम 'दुपट्टा' है. मगर गाने में कहीं भी, किसी भी किरदार के पास 'दुपट्टा' जैसी कोई चीज़ दिखाई नहीं देती. 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है.
14) दिनेश विजन की अगली फिल्म में काम करेंगे अक्षय कुमार
मैडॉक फिल्म्स के मालिक दिनेश विजन अपनी अगली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं. अभी स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है. अक्षय और दिनेश लंबे समय से किसी फिल्म पर साथ काम करना चाहते थे, फाइनली ऐसी एक कहानी उनके हाथ लग गई है. ये फिल्म किस बारे में होगी और इसका नाम क्या होगा, ये अभी तय नहीं हुआ है.
15) अहान शेट्टी ने कहा, वो नेपोटिज़्म के प्रोडक्ट हैं
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने तेलुगु फिल्म 'RX100' के हिंदी रीमेक 'तड़प' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. अहान ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा कि वो स्वीकार करते हैं कि वो नेपोटिज़्म के प्रोडक्ट हैं. उनके पिता एक्टर थे, इसलिए उनके लिए एक्टर बनना आसान था.
वीडियो देखें: