The Lallantop
Advertisement

'जय हो' से भी पीछे रह गई सलमान की 'सिकंदर'!

'सिकंदर' अब तक सलमान की सबसे कम कमाई करने वाली 100 करोड़ी फिल्म है.

Advertisement
Salman Khan
'सिकंदर' ने अब तक डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से नेट 102.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
pic
गरिमा बुधानी
7 अप्रैल 2025 (Published: 08:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jai Ho से पीछे रह गई Salman Khan की Sikandar, Ek Jaadugar से Vicky Kaushal का फर्स्ट लुक आया, अगली फिल्म का शूट शुरू करेंगे Manoj Bajpayee. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' का फर्स्ट लुक आउट

अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' का फर्स्ट लुक वीडियो आ गया है. इस वीडियो में तन्वी को इंट्रोड्यूस किया गया है. फिल्म का म्यूज़िक एम. एम कीरवानी ने दिया है. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

# 'जय हो' से पीछे रह गई सलमान की 'सिकंदर'!

सलमान खान की 'सिकंदर' ने अब तक डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से नेट 102.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये अब तक सलमान की सबसे कम कमाई करने वाली 100 करोड़ी फिल्म है. इस से पहले 'जय हो' की कमाई सबसे कम थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 117.02 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म को ए. आर. मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है.

# 'एक जादूगर' से विकी कौशल का फर्स्ट लुक आया

विकी कौशल और शूजीत सरकार साथ में एक फैंटेसी ड्रामा फिल्म कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'एक जादूगर'. फिल्म से विकी का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. पिस्टर में वो एक जादूगर की कॉस्टयूम में नज़र आ रहे हैं. 'एक जादूगर' के अलावा विकी संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी काम कर रहे हैं.

# अगली फिल्म का शूट शुरू करेंगे मनोज बाजपेयी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज बाजपेयी 18 अप्रैल से मुंबई में अपनी अगली फिल्म का शूट शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ साकिब सलीम भी अहम रोल में होंगे. इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक ही लोकेशन पर शूट होने वाली थ्रिलर फिल्म है.

# ताहिरा कश्यप को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर

फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज़ हुआ था. ईलाज के बाद वो ठीक हो गई थीं. अब 7 साल बाद एक बार फिर उन्हें कैंसर हो गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से समय-समय पर मैमोग्राम करवाते रहने की रिक्वेस्ट भी की. 

वीडियो: Sikandar के बाद Salman Khan के स्टारडम पर उठे सवाल, डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement