The Lallantop
Advertisement

सलमान खान के साथ 'बैटल ऑफ़ गलवान' में होंगे ये 6 एक्टर्स

'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान के साथ नज़र आएंगे टीवी और वेब सीरीज़ से पहचान बनाने वाले यंग चेहरे.

Advertisement
Salman Khan Galwan Valley, Cast revealed
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान के साथ नज़र आएंगे टीवी और वेब सीरीज़ से पहचान बनाने वाले यंग एक्टर्स.
pic
अंकिता जोशी
8 जुलाई 2025 (Published: 08:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan स्टारर Battle Of Galwan में सलमान और Chitrangada Singh के अलावा और कौन एक्टर्स होंगे? Ramayana में Arun Govil की कास्टिंग Dipika Chikhlia को बेतुकी क्यों लगी? Ratsasan के सीक्वल का क्या अपडेट है? इनके जवाबों और Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

#'बैटल ऑफ़ गलवान' की पूरी कास्ट पता चल गई

सलमान खान की वॉर फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की पूरी स्टारकास्ट पता चल गई है. लीड रोल में तो सलमान खान और चित्रांगदा सिंह हैं. उनके अलावा अंकुर भाटिया, ज़ेन शॉ, अभिलाष चौधरी, विपिन भारद्वाज, हर्षिल शाह और हीरा सोहल भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में होगी. सलमान अगस्त से शूट करेंगे.

#टॉम क्रूज़ की 'डीपर' से अलग हुए वॉर्नर ब्रदर्स

टॉम क्रूज़ की थ्रिलर फिल्म 'डीपर' की गाड़ी बजट पर आकर अटक गई है. ये फिल्म वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियोज़ में बनने वाली थी. मगर अब ख़बरें हैं कि वॉर्नर ब्रदर्स ने इससे हाथ खींच लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडियो ने फिल्म के प्रपोज्ड बजट को रिजेक्ट कर दिया है. जो 275 मिलियन डॉलर्स है. इस रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडियो इस बजट के साथ फिल्म बनाने से कतरा रहा है, क्योंकि 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइज़ वैल्यू के बावजूद घाटे का सौदा रही.

# 11 जुलाई को आएगा 'धड़क 2' का ट्रेलर

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' में सेंसर बोर्ड ने 16 बदलाव करने को कहा था. इन सब बदलावों के बाद फिल्म का ट्रेलर तैयार है. जो 11 जुलाई को रिलीज़ होगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में इसे लॉन्च किया जाएगा. पूरी कास्ट के साथ प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर शाज़िया इक़बाल भी यहां मौजूद रहेंगी. फिल्म 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# दीपिका को बेतुके लगे 'रामायण' में अरुण गोविल  

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में सीता का पात्र करने वालीं दीपिका चिखलिया, नितेश तिवारी की 'रामायण' में अरुण गोविल की कास्टिंग से खु़श नहीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका का कहना है कि जिन्हें पूरे देश ने राम की तरह देखा है, उन्हें राजा दशरथ के किरदार में देखना बेतुका सा है. दीपिका ने ये भी कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया. और वो खुद को सीता के सिवाय और किसी पात्र में देख नहीं सकतीं. रामायण का फर्स्ट पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगा.

# 'वॉर 2' में होंगे छह धांसू एक्शन सीन, दो गाने

'वॉर 2' का शूट पूरा हो चुका है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में छह ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस, दो गाने और ढेर सारा ड्रामा होगा. ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच धुआंधार फाइट सीन के साथ डांस फेस ऑफ़ भी होगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक 20 जुलाई तक फिल्म का ट्रेलर रेडी हो जाएगा. मेकर्स इसे अगस्त में लॉन्च करेंगे. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.

#अगले साल आएगा 'रतसासन' का सीक्वल

साल 2018 में रिलीज़ हुई ज़बरदस्त क्राइम थ्रिलर 'रतसासन' का सीक्वल अनाउंस हो गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के लीड एक्टर विष्णु विशाल ने इसे कन्फर्म किया. और बताया कि जल्द ही वो इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी. 'रतसासन' का सीक्वल भी राम कुमार ही डायरेक्ट करने वाले हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान की नई फोटो ने देख लोग उनके कमबैक पर क्या बोलने लगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement