The Lallantop
Advertisement

तीसरे दिन सलमान की 'सिकंदर' मुंह के बल गिर गई

Salman Khan के फैन्स Sikandar की इस कमाई को अलग-अलग तरीके से जस्टिफाई कर रहे हैं.

Advertisement
salman khan, sikandar collection
सलमान खान की 'सिकंदर' की कमाई में तीसरे दिन 32 प्रतिशत की गिरावट आई.
pic
मेघना
2 अप्रैल 2025 (Updated: 2 अप्रैल 2025, 01:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar ने पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग ली. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये के साथ खुली. दूसरे दिन यानी पहले सोमवार को इसकी कमाई और भी ज़्यादा हुई. इसने इंडिया में 29 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड दो दिनों में इसने 105.89 करोड़ रुपये कमा लिए. दो दिनों में देशभर से 55 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म की कमाई तीसरे दिन धड़ाम हो गई.

वैसे 'सिकंदर' के मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. सलमान खान को भी यकीन था कि पिक्चर बहुत अच्छा करेगी. मगर कमाई के नंबर्स उतने नहीं आए जितनी उम्मीद की जा रही थी. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'सिकंदर' ने तीसरे दिन करीब 19.5 करोड़ रुपये ही कमाए. दूसरे दिन की तुलना में 'सिकंदर' की कमाई में 32 प्रतिशत की गिरावट आई.जो अच्छे संकेत नहीं हैं. सलमान के स्टारडम और फैनबेस के मुताबिक ये आंकड़े बहुत कम है. 

तीन दिनों के कलेक्शन के बाद 'सिकंदर' की कुल कमाई इंडिया में 74.52 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि यहां ये समझना होगा कि नॉर्म्स को तोड़ते हुए 'सिकंदर' संडे के दिन रिलीज़ हुई थी. इसका दूसरा और तीसरा दिन वर्किंग डे था. इसलिए भी इसकी कमाई ज़्यादा नहीं हुई. अब मेकर्स को वीकेंड से उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि पहले शनिवार फिल्म कितनी कमाई करती है.

उधर, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने तीसरे दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की कमाई की है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन इसकी कमाई में 10 प्रतिशत उछाल आई थी और इसने 33.36 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे दिन का कलेक्शन मिला लें तो ‘सिकंदर’ ने इंडिया में अब तक 85 से 87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

'सिकंदर' की कमाई को आंकड़ों से समझें तो -

पहले दिन - 26 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 29 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 19.5 करोड़ रुपये

टोटल - 74.52 करोड़ रुपये

(ये आंकड़ें सैकनिल्क से लिए गए हैं.)

'सिकंदर' को अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा नहीं है. बावजूद इसके फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है. सलमान के फैन्स इन कम आंकड़ों को जस्टिफाई कर रहे हैं. सलमान के एक फैनपेज ने थिएटर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें 'सिकंदर' का टाइटल सॉन्ग बज रहा है और लोग डांस र रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए फैनपेज ने लिखा है,

''भाई सिर्फ आपके ही ऐसे लॉयल फैन्स हैं, जो आपके सबसे बेकार कंटेंट को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्लीज़ किसी सॉलिड मूवी के साथ सॉलिड कमबैक कीजिए.''

एक और फैनपेज ने कई सारे एक्सपर्ट्स की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सलमान के मैनेजर और उनकी टीम स्क्रिप्ट सुनती है. इसलिए सलमान को ऐसी फिल्में करनी पड़ती हैं. वरना सलमान इतनी आउटडेटेड स्क्रिप्ट नहीं सेलेक्ट कर सकते. ख़ैर, सलमान की फिल्म का हाल तो उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर 3' से भी बुरा दिख रहा है. 'टाइगर 3' भी संडे को रिलीज़ हुई थी. मगर इसकी कमाई 277 करोड़ के आस-पास पहुंच गई थी. 'सिकंदर' के साथ ऐसा होता नहीं दिख रहा.

बाकी हमने 'सिकंदर' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

वीडियो: खराब रिव्यू के बावजूद सलमान खान की सिकंदर को मिली अच्छी ओपनिंग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement