The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan felt like a monkey in zoo, Chetan Bhagat shares advice he received from actor

"सलमान को चिड़ियाघर के बंदर जैसा लगा..", चेतन भगत ने एक्टर से मिली यादगार सलाह बताई

Chetan Bhagat ने Salman Khan से मुलाकात का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि सलमान वैसे ही हैं, जैसे दिखते हैं.

Advertisement
chetan bhagat, salman khan, kick
'हैलो' फिल्म चेतन की किताब One Night @ the Call Centre पर आधारित थी.
pic
यमन
5 अप्रैल 2025 (Published: 06:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Chetan Bhagat, The Lallantop के शो Guest in The Newsroom में बतौर गेस्ट आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी, कॉलेज हॉस्टल के किस्से, किताबें, फिल्में और तमाम पहलुओं पर बात की. बातचीत में Salman Khan का ज़िक्र भी आया. चेतन ने सलमान से मुलाकात का किस्सा सुनाया,

जब आप पहली बार सलमान खान से मिलते हैं, तो वो एक मोमेंट होता है. हम 'हैलो' फिल्म के दौरान मिले थे. अतुल अग्निहोत्री उस फिल्म को बना रहे थे. वो फिल्म साइन हुई तो मुझे बुलाया गया. वो मोमेंट होता है आपकी लाइफ में जब आपको गैलक्सी (सलमान का घर) में न्योता मिलता है. हम वहां पर गए. मुझे नहीं पता कैसे पर सलमान के पास सिक्स्थ सेंस है. वो ये तय कर लेते हैं कि उन्हें सामने वाला इंसान पसंद है या नहीं. मुझे लगता है कि वो देख लेते हैं कि आप कितने खरे हैं. मैं एक राइटर की हैसियत से गया था क्योंकि मुझे वो दुनिया देखनी थी. अगर सलमान आपको पसंद करेंगे तो वो तुरंत कह देंगे कि ये क्या बॉडी है, तू कल से मेरे साथ वर्कआउट करने के लिए आ रहा है. मैंने कहा कि सर, मैं तो बैंक में काम करता हूं. दो दिन के लिए आया हूं, मूवी राइट्स के लिए. परसों मुझे वापस जाना है. उन्होंने कहा कि क्यों, यहीं (मुंबई) आजा. तुम मेरी अगली फिल्म पर काम कर रहे हो.

चेतन बताते हैं कि उस समय उनकी सलमान से काफी कम बातचीत हुई थी. हालांकि 'किक' के दौरान उनकी अच्छी-खासी बात हुई. चेतन 'किक' की राइटिंग टीम का हिस्सा थे और सलमान फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे थे. चेतन आगे कहते हैं कि सलमान वैसे ही हैं, जैसे आप उन्हें देखते हैं. कोई बनावटीपन नहीं है. उन्होंने बताया कि 'हैलो' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सलमान का इंटरव्यू किया था. आगे जोड़ा,

मैंने उनसे पूछा कि आपको कैसा लगता है जब सभी लोग आपके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं, सब आपसे मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा - 'मुझे ऐसा लगता है जैसे चिड़ियाघर में बंदर होता है. सब उसके पास आते हैं. कभी-कभी इरिटेटिंग लगता है. लेकिन जिस दिन ये चला गया, उस दिन सब चला गया'. मैं उस लाइन को नहीं भूला हूं.

चेतन कहते हैं कि वो जब भी एयरपोर्ट पर होते हैं, किसी कारण से परेशान होते हैं और ऐसे में कोई फोटो खिंचवाने के लिए पास आता है, तब वो सलमान की बात याद करते हैं.         
 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: चेतन भगत ने उर्फी जावेद, बिग बॉस और नच बलिए पर क्या बताया?

Advertisement