The Lallantop
Advertisement

सलमान के फैन्स संजय दत्त के साथ उनकी फिल्म 'गंगा राम' बंद क्यों करवाना चाहते हैं?

Salman Khan के फैन्स Sikandar के बाद इतने निराश हैं कि वो उनकी टीम को ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही Sanjay Dutt के साथ वाली फिल्म को शेल्व करने को बोल रहे हैं.

Advertisement
salman khan, sanjay dutt, ganga ram
'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरन सलमान खान ने अनाउंस किया था कि वो संजय दत्त के साथ अगली फिल्म में काम करने वाले हैं.
pic
मेघना
4 अप्रैल 2025 (Updated: 4 अप्रैल 2025, 11:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar को जनता के खराब रिव्यूज़ मिले. पिक्चर ने कुछ ठीक-ठाक कमाई भी नहीं की. जिसके बाद से सलमान फैन्स बहुत निराश हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर SALMAN DO BETTER FILMS ट्रेंड हो रहा था. जिसमें लोग सलमान से अच्छी फिल्में करने और अपनी टीम बदलने के लिए कह रहे थे. ताकि वो अच्छी स्क्रिप्ट चुनें और तगड़ा कम बैक करें. अब एक और ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग सलमान खान से उनकी अलगी फिल्म शेल्व करने के लिए कह रहे हैं. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

दरअसल,'सिकंदर' के प्रमोशन के वक्त सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की थी. जिसे वो Sanjay Dutt के साथ बनाने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि इस फिल्म का नाम Ganga Ram होगा. सलमान फैन्स इसी फिल्म को रोकने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर SALMAN PLS SHELVE GANGARAM हैशटैग चल रहा है. जिसमें लोग सलमान को अच्छी स्क्रिप्ट चुनने और अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करने को कह रहे हैं.

नीचे आपको ऐसे ही इंट्रस्टिंग ट्वीट्स पढ़ाने जा रहे हैं जिसमें लोग सलमान की टीम को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

''जब राजामौली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे डायरेक्टर्स आपके साथ काम करना चाहें, लेकिन आपकी नल्ली टीम सामजी, रेमो और एआर मुरुगादास के साथ आपकी फिल्में फाइनल कर दे. सलमान अपनी क्षमता को पहचानिए. क्रिएटिव डायरेक्टर्स के साथ काम कीजिए.''

एक ने लिखा,

''डियर सलमान खान, इंडिया के पास, आप जैसा सुपरस्टार है. आप जो चाहते हैं वो पा सकते हैं . प्लीज़ अपने स्टारडम के हिसाब से अपनी स्क्रिप्ट चुनें.''

एक ने लिखा,

''सलमान प्लीज़ 'गंगा राम' को शेल्व कर दीजिए. आप बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रिप्ट को अप्रोच क्यों  नहीं कर रहे. अगर ऐसा करना पॉसिबल नहीं तो अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल ही बना लीजिए. आपका दौर फिर से लौट आएगा.''

एक ने लिखा,

''सलमान भाई मैं दिल से चाहता हूं कि आप ऐसी फिल्में चुनें जिसपर हम गर्व कर सकें. हम आपको देखते हुए बड़े हुए हैं. अब आपको ऐसे कमतर फिल्मों में देखना हमारे लिए बहुत दुखदायी है. आप इससे बेहतर डिज़र्व करते हो और आपके फैन्स भी. प्लीज़ 'गंगा राम' को शेल्व कर दो और अपनी टीम चेंज कर दो.''

खबर आई थी कि 'गंगा राम' को कृष आहीर डायरेक्ट करने वाले हैं. ये उनकी पहली डायरेक्टोरिल फिल्म होने वाली है. इससे पहले वो 'अंतिम' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. फैन्स ने कृष की तस्वीर और उनका काम शेयर करते हुए भी पोस्ट किया. लिखा,

''आप खुद देखिए इन्होंने किस तरह की फिल्में की हैं. अब ये भारत के मेगास्टार सलमान खान को डायरेक्टर करेंगे. हम आपको ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम करते हुए नहीं देख सकते भाई. आपको एटली जैसे बड़े डायरेक्टर संग काम करना चाहिए. प्लीज़ 'गंगा राम' शेल्व कर दीजिए.''

एक ने लिखा,

''हम उस समय को याद कर रहे हैं जब सलमान खान का दौर था. जिस वक्त वो 'एक था टाइगर', 'सुल्तान','तेरे नाम', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में बनाई थीं. हम आशा करते हैं कि आपको फिर से उसी अवतार में देखें भाई. प्लीज़ अपनी टीम चेंज कर लीजिए.''

एक ने कहा फिर से वही गलती मत दोहराइए. लिखा,

''सलमान भाई आप पहले से जानते हैं कि इंडस्ट्री में क्या चलता है. फिर भी आप वही-वही गलती कैसे कर सकते हैं. आप आठ साल से औसत दर्जे की फिल्में कर रहे हैं. जिससे पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है. फिर से वही गलती मत दोहराइए. 'गंगा राम' को शेल्व कर दीजिए.''

वैसे सिकंदर के बाद सलमान खान एटली के साथ A6 पर काम करने वाले थे. ये एक बड़े बजट की मैसिव स्केल की फिल्म होने वाली थी. जिसमें साउथ के किसी बड़े स्टार को भी कास्ट किया जाना था. मगर बजट की ही वजह से पिक्चर पर काम रोक दिया गया. ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. अब एटली, अल्लू अर्जुन के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसे A6 बुलाया जा रहा है.

'गंगा राम' की बात करें तो इसकी कहानी, प्लॉट या अन्य किसी भी चीज़ की जानकारी बाहर नहीं आई है. लेकिन सलमान के फैन्स 'सिकंदर' से इतने ज़्यादा निराश हैं कि वो उनकी अगली फिल्म को शक की नज़र से देख रहे हैं. सलमान की ये फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. ये एक रफ-टफ एक्शन फिल्म होने वाली है.

इसके अलावा खबरें ये भी हैं सलमान खान 'किक 2' पर काम शुरू कर सकते हैं. सलमान ने 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि 'टाइगर वर्सज़ पठान' नहीं बन रही. मगर दैनिक भास्कर की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि शाहरुख और सलमान स्टारर ये फिल्म बनेगी. लेकिन YRF स्पाय यूनिवर्स की टाइमलाइन के हिसाब से. क्योंकि अभी इस यूनिवर्स की अन्य फिल्में आने वाली हैं.

सबसे पहले ऋतिक रौशन और NTR Jr. की 'वॉर 2' रिलीज़ होगी. उसके बाद आलिया भट्ट के साथ फीमेल स्पाय फिल्म 'अल्फा' आएगी. फिर शाहरुख खान स्टारर 'पठान 2' का नंबर आएगा. उसके बाद 'टाइगर वर्सज़ पठान' पर काम शुरू होगा. अगर सब कुछ सही रहा, तो TvP 2027 में रिलीज़ हो सकती है. ख़ैर, सलमान की लेटेस्ट रिलीज़ 'सिकंदर' की बात करें, तो पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 90 करोड़ की कमाई की है. 

वीडियो: ईद पर रिलीज सलमान की वो पांच फिल्में जो फ्लॉप रहीं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement