The Lallantop
Advertisement

'करण अर्जुन' के बाद सलमान की एक और हिट फिल्म री-रिलीज़ होने जा रही है!

Salman Khan और Shah Rukh Khan की Karan Arjun को बड़े स्केल पर रिलीज़ किया जा रहा है. मेकर्स ने नया ट्रेलर भी रिलीज़ किया जहां Hrithik Roshan ने अपनी आवाज़ दी.

Advertisement
karan arjun, salman khan, biwi no. 1
'करण अर्जुन' 22 नवंबर को री-रिलीज़ हो रही है.
pic
यमन
21 नवंबर 2024 (Published: 08:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ महीनों से लगातार पुरानी हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज़ हो रही है. एक तरफ मेकर्स का कहना है कि वो नॉस्टैलजिया के लिए ऐसा कर रहे हैं. तो दूसरी ओर कुछ लोग कहते हैं कि नई कहानियों की इतनी तंगी है कि प्रोड्यूसर्स को पुरानी फिल्में फिर से रिलीज़ करनी पड़ रही हैं. री-रिलीज़ के ट्रेंड से उन फिल्मों का फायदा हुआ है जिनको ओरिजनल रिलीज़ के वक्त उनका सही दर्जा नहीं मिला. जैसे Tumbbad और Laila Majnu. इन फिल्मों ने री-रिलीज़ पर अच्छा बिज़नेस किया. उनके साथ-साथ बड़ी फिल्में भी फिर से सिनेमाघरों में उतर रही हैं. 22 नवंबर को Shah Rukh Khan और Salman Khan की Karan Arjun भी थिएटर्स में उतर रही है. इस फिल्म को नए सिरे से प्रमोट किया जा रहा है. डायरेक्टर Rakesh Roshan लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े किस्से सुना रहे हैं. 

‘करन अर्जुन’ के मेकर्स ने नया ट्रेलर भी उतारा जिसके लिए ऋतिक रोशन ने वॉयस-ओवर दिया. ‘करण अर्जुन’ बड़े लेवल पर रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन उसके बाद सलमान की एक और बड़ी फिल्म री-रिलीज़ होने वाली है. जैकी भगनानी ने अनाउंस किया कि सलमान, सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर, तबु और अनिल कपूर की फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ को फिर से रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म को उनके पिता वाशु भगनानी ने डायरेक्ट किया था. इस कॉमेडी फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. ये उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. 

ओरिजनल रिलीज़ के वक्त भी ‘बीवी नंबर 1’ ने अच्छी कमाई की थी. साल 1999 में रिलीज़ हुई ये फिल्म क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान आई थी. इंग्लैंड में मैच चल रहे थे. तब क्रिकेट को लेकर भारतीयों का जुनून एक अलग ही लेवल का था. खैर वर्ल्ड कप होने के बावजूद भी फिल्म ने कमाई में बड़ा नंबर दर्ज किया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में करीब 25 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 49 करोड़ रुपये तक पहुंचा था. ‘बीवी नंबर 1’ कॉमर्स के लिहाज से भले ही एक सफल फिल्म रही हो लेकिन ये रेलेवेंट नहीं रह पाई. फिल्म की कॉमेडी दकियानूसी किस्म की थी. कुलमिलाकर आज के टाइम इसका आराम से रिलीज़ होना बहुत मुश्किल होता. बाकी बता दें कि ‘बीवी नंबर 1’ 29 नवंबर को फिर से थिएटर्स में लगने वाली है.                   
 

वीडियो: बिग बॉस 18 में सलमान खान ने की थी खिंचाई, अब अश्नीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement