The Lallantop
Advertisement

Salman Khan के Bigg Boss का नया Promo आने के बाद लोग बोले, "सॉफ्ट पॉर्न बना दिया है"

बिग बॉस 18' में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है.

Advertisement
Bigg boss 18
बिग बॉस 18' में एडिन रोज़, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री हुई है.
pic
गरिमा बुधानी
20 नवंबर 2024 (Published: 07:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mohanlal-Mammootty की फिल्म का शूट शुरू, Mufasa: The Lion King का हिंदी ट्रेलर आया, Bigg Boss 18 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# मोहनलाल-ममूटी की फिल्म का शूट शुरू

लगभग दो दशकों के बाद मोहनलाल और ममूटी साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. 123 तेलुगु में छपी खबर में बताया गया है कि श्रीलंका में इस फिल्म का शूट शुरू हो गया है. मोहनलाल और ममूटी भी शूट के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं. फहाद फासिल और नयनतारा भी इस फिल्म में अहम रोल्स में हैं. फिल्म को महेश नारायनन डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 'मुफासा: द लायन किंग' का हिंदी ट्रेलर आया

एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का हिंदी ट्रेलर आ गया है. इसके हिंदी वर्जन में मुफासा के लिए शाहरुख खान, सिंबा के लिए आर्यन खान और मुफासा के बचपन की डबिंग अबराम ने की है. ये फिल्म 20 दिसंबर को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.

# ऋतिक रौशन की 'वॉर 2' में श्रद्धा कपूर!

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, श्रद्धा कपूर 'वॉर 2' के एक गाने में ऋतिक रौशन और Jr NTR के साथ नज़र आ सकती हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस से पहले खबर आई थी कि श्रद्धा से 'पुष्पा 2' के गाने के लिए बातचीत चल रही है, लेकिन बाद में वो गाना श्रीलीला ने किया.

# 'पुष्पा 2' ने रिलीज़ से पहले यूएस में रिकॉर्ड बनाया

'पुष्पा 2' इंडिया में ये 05 दिसंबर और विदेशों में 04 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म ने यूएसए की एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रथ्यांगिरा सिनेमाज़ 'पुष्पा 2' को यूएसए में डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि यूएसए में 'पुष्पा 2' की एक मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपये से ज़्यादा की टिकट एडवांस में बिक चुकी हैं. 'पुष्पा 2' यूएसए में सबसे तेज़ एक मिलियन डॉलर की प्री-सेल पाने वाली फिल्म बन चुकी है. सिर्फ यूएसए ही नहीं कैनडा और नॉर्थ अमेरिका में भी एडवांस बुकिंग खुलते ही धड़ल्ले से इसकी टिकटें बिक रही हैं.

# 'भूल भुलैया 4' पर क्या बोले अनीस बज़्मी?

ज़ूम के साथ बात करते हुए अनीस बज़्मी ने 'भूल भुलैया' के अगले पार्ट पर बात की. उन्होंने कहा, "प्रेशर तो बहुत है. हर कोई चाहता है कि मैं जल्द से जल्द इसका अगला पार्ट बनाऊं. लेकिन मैं किसी जल्दी में नहीं हूं." आगे उन्होंने कहा, "मैं बेवकूफ नहीं हूं. मुझे पता है कि 'भूल भुलैया 3' के बाद इसके चौथे पार्ट से लोगों की उम्मीदें ज्यादा हो गई हैं. जब तक मैं स्क्रिप्ट को लेकर श्योर नहीं हो जाता, मैं फिल्म के साथ आगे नहीं बढूंगा." साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो 'भूल भुलैया 4' कार्तिक आर्यन के साथ ही बनाएंगे. रिपोर्ट्स हैं कि फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त में कार्तिक के साथ अक्षय कुमार भी नज़र आ सकते हैं.

# "किसी सॉफ्ट पॉर्न जैसा हो गया है बिग बॉस"

'बिग बॉस 18' में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. ये लोग हैं- एडिन रोज़, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री. हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया गया. जिसके बाद से ही लोग इसकी आलोचना करने लगे हैं. किसी ने लिखा, "किसी भी वाइल्ड कार्ड एंट्री को इंट्रोड्यूस करने का ये सबसे घटिया तरीका है. ये किसी सॉफ्ट पॉर्न जैसा लग रहा है." एक यूज़र ने लिखा,"बस यही बाकी रह गया था बिग बॉस में." किसी ने लिखा, "ऐसा लगता है कि मेकर्स बिग बॉस 18 को टीआरपी के लिए सिर्फ 18 प्लस लोगों के लिए बनाने में लगे हैं."

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान के 'बिग बॉस' में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, लोग नाराज़ हो गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement