The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan and Aamir Khan will share Screen for Kajol Twinkle Khanna chat show

एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे सलमान और आमिर खान

1994 में आई 'अंदाज़ अपना अपना' के बाद पहली बार एक प्रोजेक्ट में साथ नज़र आएंगे सलमान और आमिर.

Advertisement
Aamir Khan and Salman Khan, Andaz Apna Apna
अरसे बाद सलमान खान और आमिर खान एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे.
pic
अंकिता जोशी
12 अगस्त 2025 (Published: 07:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Andaz Apna Apna के बाद Salman Khan और Aamir Khan दोबारा स्क्रीन पर कब साथ नज़र आएंगे? Dhurandhar के बाद Ranveer Singh और Aditya Dhar का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा? Son of Sardaar 2 से  Ajay Devgn को कितना घाटा हुआ है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# सलमान और आमिर एक बार फिर शेयर करेंगे स्क्रीन 

काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' जल्द ही एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आएगा. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में आमिर खान और सलमान खान ने इसका एक एपिसोड शूट किया. इस शो में शाहरुख खान अजय देवगन और अक्षय कुमार भी नज़र आएंगे.

# क्या 'डेडपूल' और 'एवेंजर्स' का क्रॉसओवर होगा?

'डेडपूल' फेम एक्टर रायन रेनॉल्ड्स की एक पोस्ट चर्चा में है. 12 अगस्त की सुबह उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'एवेंजर्स' का लोगो शेयर किया. पोस्ट का कोई कैप्शन नहीं था. मगर लोग इसे 'डेडपूल' और 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के क्रॉसओवर का हिंट मान रहे हैं. बहरहाल, एक्टर्स या मेकर्स की तरफ से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है.

# 'धुरंधर' के बाद आदित्य धर और रणवीर की एक और फिल्म?

आदित्य धर और रणवीर सिंह‍ फिलहाल 'धुरंधर' की शूटिंग कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट कहती है कि 'धुरंधर' के बाद दोनों एक और फिल्म बनाएंगे. ये बड़े स्केल पर बनने वाली एक्शन फिल्म होगी. आदित्य धर इसकी शूटिंग दिसंबर 2026 में शुरू करेंगे.

# 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'सन ऑफ सरदार 2'

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज़ के 11 दिन बाद भी ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. 130 करोड़ में बनी इस फिल्म को अपनी लागत वसूल करने के लिए 87 करोड़ रुपये और कमाने होंगे. मगर फिल्म की परफॉर्मेंस देखते हुए ये नामुमकिन सा लग रहा है.

# राज मंदिर में 'कुली' का एक, 'वॉर 2' के चार शो

आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर राज मंदिर ने 'कुली' को एक और 'वॉर 2' को चार शो दिए हैं. 'कुली' को प्राइम टाइम शो भी नहीं मिला है. फिर भी ये 'वॉर 2' से बेहतर परफॉर्म कर रही है. बुक माय शो के आंकड़े कहते हैं कि राज मंदिर में 'कुली' के सुबह 8.45 के शो के 250 टिकट बिक गए हैं. जबकि 'वॉर 2' के चारों शो मिलाकर भी 500 टिकट ही बुक हुए हैं. दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ होंगी.

# सिद्धार्थ और तमन्ना की 'वन' में मनीष पॉल की एंट्री?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की मायथोलॉजिकल थ्रिलर 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में मनीष पॉल की एंट्री हुई है. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक मनीष का कैरेक्टर इंटेंस होगा और फिल्म को नया मोड़ देगा. दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 15 मई 2026 को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: अंदाज अपना-अपना 2: 30 साल बाद साथ नजर आएंगे आमिर-सलमान

Advertisement