The Lallantop
Advertisement

"सलमान को अच्छी स्क्रिप्ट चुननी चाहिए", सलीम खान की क्लिप वायरल

"जब उसका बेटा उससे आगे निकलता है, तो उसे बहुत खुशी होती है" - सलीम खान

Advertisement
salman khan, salim khan,
एक फिल्म के प्रमोशन पर अपने पिता सलीम खान के साथ सलमान.
pic
श्वेतांक
28 अप्रैल 2023 (Updated: 28 अप्रैल 2023, 01:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की नई फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को पसंद नहीं किया जा रहा है. सलमान फैन्स तो भाई प्रेम में हर चीज़ की तारीफ करते हैं. मगर न्यूट्रल ऑडियंस से फिल्म को अच्छे रिएक्शंस नहीं मिले हैं. उनकी पिछली तीन-चार फिल्में कमोबेश ऐसी ही रही हैं. इस सब के बीच Salim Khan के इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही है. इसमें वो कह रहे हैं कि सलमान को बेहतर स्क्रिप्ट पर काम करना चाहिए.

सलीम खान पिछले दिनों अरबाज़ खान के चैट शो 'द इनविंसिबल्स' पर पहुंचे थे. वायरल क्लिप उसी इंटरव्यू का हिस्सा है. इसमें अरबाज़ अपने पिता से पूछते हैं क्या उन्हें सलमान की शुरुआती फिल्में देखकर लगा था कि वो स्टार बन सकते हैं. इस पर सलीम कहते हैं-

''मुझे ये लगा कि इसके अंदर स्टार क्वॉलिटीज़ हैं. 100 परसेंट. मगर साथ-साथ मैं इसकी नेचर को भी जानता था. कि वो किसी चीज़ को सीरियसली नहीं लेता है. उनके अंदर बहुत पोटेंशियल है. तो मुझे ये लगा कि ये 100 परसेंट बन जाएगा स्टार.''

सलीम खान अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं-

''अगर इसको कोई नुकसान पहुंचा सकता है, तो ये खुद ही. अभी भी जो भी इसका करियर बाकी है, उसे सीरियसली लेना चाहिए. बतौर एक्टर उसके अंदर काफी सुधार हुआ है. उसके अंदर कॉन्फिडेंस भी है. 'सुल्तान' के अंदर बहुत अच्छा रोल था. 'बजरंगी भाईजान' में उसने बहुत अच्छा काम किया.''

सलीम से पूछा गया कि सलमान के करियर और जीवन में उनका कितना दखल है, इस पर वो कहते हैं-

''मुझे जब लगता है कि ये नहीं हो सकेगा, तो वहीं मैं रोकना चाहता हूं. सबसे ज़रूरी तो ये है कि वो अच्छी स्क्रिप्ट करे. सुनकर अच्छी स्क्रिप्ट करे, जिसमें लगे कि है कुछ दिखाने को.''

सलमान खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. सलीम से पूछा गया कि इस सफलता और स्टारडम के बारे में वो क्या सोचते हैं. इसके जवाब में सलीम खान ने कहा-

''ये किसी से भी आदमी से पूछोगे, जब उसका बेटा उससे आगे निकलता है, तो उसे बहुत खुशी होती है.''

सलीम खान हिंदी सिनेमा की दिग्गज राइटिंग जोड़ी 'सलीम-जावेद' का हिस्सा थे. उन्होंने अपने करियर में जावेद अख्तर के साथ मिलकर, 'ज़ंजीर', 'शोले', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'डॉन', 'काला पत्थर', 'शक्ति' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में लिखीं थीं.

सलमान, सलीम खान की सबसे बड़ी संतान हैं. उन्होंने 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से लीड रोल में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. इसके बाद से लेकर वो अब तक 70 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुके हैं. सलमान आने वाले दिनों में स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर 3' में नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: हेलन ने अरबाज खान से कहा, "मैं नहीं चाहती थी, सलीम खान का तुम्हारी मां से तलाक हो जाए"

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement