The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Saiyaara Second Weekend Collection, It Beats Dangal, Pathaan, KGF 2

'सैयारा' ने दूसरे वीकेंड पर 'पठान', 'दंगल' और KGF 2 को भी पछाड़ दिया

'सैयारा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपए पहुंचने वाला है.

Advertisement
Saiyaara, Shahrukh Khan in Pathaan
दूसरे हफ्ते में भी 'सैयारा' सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. इनमें 'पठान', 'दंगल', और KGF 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.
pic
अंकिता जोशी
28 जुलाई 2025 (Published: 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Saiyaara ने दूसरे वीकेंड पर किन सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया? Khosla Ka Ghosla! का सीक्वल कब आएगा? Lokesh Kanagaraj Universe की फीमेल सुपरहीरो वाली फिल्म पर क्या अपडेट है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'सैयारा' ने 'पठान', 'दंगल', KGF 2 को धोया

'सैयारा' ने पहले हफ्ते में तो कई रिकॉर्ड बनाए ही, दूसरे हफ्ते में भी ये सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 75.50 करोड़ रुपये कमाए. ये 'दंगल', 'पठान', KGF 2 और 'बजरंगी भाईजान' जैसी महाकमाऊ फिल्मों के सेकंड वीकेंड कलेक्शन से ज़्यादा है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'दंगल' ने दूसरे वीकेंड पर 73.70 करोड़ की कमाई की थी. 'पठान' ने 63.50 करोड़ कमाए थे. और 'बजरंगी भाईजान' 56.10 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. 'सैयारा' अब तक देशभर से 250.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है.

# 21 अगस्त को आएगा 'पीसमेकर सीज़न 2'

डीसी स्टूडियो के पॉपुलर शो 'पीसमेकर सीज़न 2' का ट्रेलर आ गया है. एंटीहीरो क्रिस्टोफर स्मिथ के कैरेक्टर में इस बार भी जॉन सीना ही रहेंगे. डैनियल ब्रूक्स और जेनिफर हॉलैंड भी शो में नज़र आएंगे. जेम्स गन के डायरेक्शन के बना ये शो 21 अगस्त को रिलीज़ होगा.  

# विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' का ट्रेलर आया

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का ट्रेलर आ चुका है. इसमें विजय अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. वो एक गैंग को खत्म करने के लिए उसे जॉइन करते हैं. मगर लीडर की कहानी जानने के बाद सब कुछ बदल जाता है. गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 2026 में आएगा 'खोसला का घोसला' का सीक्वल

2006 की फिल्म 'खोसला का घोसला' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रिप्ट रेडी है. फिलहाल कास्टिंग चल रही है, और लीड रोल्स में से एक के लिए हुमा कुरैशी का नाम फाइनल हो चुका है. इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. मेकर्स इसे दिसंबर 2026 में रिलीज़ करना चाह रहे हैं.

# LCU की अगली फिल्म में होगी फीमेल सुपरहीरो

लोकेश कनगराज यूनिवर्स की अगली फिल्म फीमेल सुपरहीरो पर बेस्ड होगी. गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्स की ही फिल्म 'कैथी 2' में वो इस कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करेंगे.

# करण जौहर नहीं, राज मेहता बनाएंगे 'लग जा गले'

2022 में करण जौहर ने एक एक्शन फिल्म 'लग जा गले' अनाउंस की थी. मगर अब वो इसे डायरेक्ट नहीं करेंगे. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म अब 'गुड न्यूज़' फेम राज मेहता डायरेक्ट करेंगे. बदले के बैकड्रॉप पर बन रही इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ़ और जान्हवी कपूर लीड होंगे. शूटिंग नवंबर में शुरू होगी.

वीडियो: 'ओटीटी रिलीज...', 'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस कमाई बढ़े, इसके लिए यशराज फिल्म्स ने चला मास्टरस्ट्रोक

Advertisement