The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Saiyaara grabs the Number one spot on IMDb list beating Shah Rukh Khan iconic film ddlj

'सैयारा' ने तो शाहरुख-काजोल की DDLJ तक को पछाड़ दिया

'सैयारा' ने शाहरुख खान की बड़ी-बड़ी फिल्मों को इस एक मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
saiyaaraa imdb rating
'सैयारा' ने पांच दिनों में 130 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर डाली है.
pic
मेघना
23 जुलाई 2025 (Published: 02:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ahaan Panday की फिल्म Saiyaara तो धड़ाधड़ नए रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है. पहले कमाई के मामले में, फिर न्यूकमर्स के मामले में. इस फिल्म का इतना ज़्यादा क्रेज़ है कि इसने लव स्टोरी जॉनर में Shahrukh Khan, Kajol की ऐतिहासिक फिल्म Dilwale Dulhania Le Jayenge तक को इस एक मामले में पीछे छोड़ दिया.

'सैयारा' से जुड़े बहुत सारे क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म देखने के बाद थिएटर में बैठी जनता चीख-चिल्ला रही है. रो रही है. कुछ तो बेहोश तक हो जा रहे हैं. हालांकि, बहुत से लोग इन वीडियोज़ का मज़ाक उठा रहे हैं. मगर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फिल्म को मिला यही वर्ड ऑफ माउथ जनता को थिएटर तक खींच भी ला रहा है. यही वजह है कि पिक्चर पांच दिनों में करीब 130 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है.

ऐसा नहीं है कि 'सैयारा' से पहले कभी कोई लव स्टोरी फिल्म नहीं बनी. मगर 'सैयारा' ने उन सभी को IMDB पर पीछे धकेल दिया है. यहां तक की शाहरुख-काजोल की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली, आइकॉनिक फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी पांच दिन पहले आई 'सैयारा' से पिछड़ गई है. IMDB पर बॉलीवुड की कुछ क्लासिक लव स्टोरीज़ और उनकी रेटिंग्स देखें तो -

सैयारा - 8.1
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे - 8.0
माई नेम इज़ खान - 7.9
कल हो ना हो - 7.8
जब वी मेट - 7.8
वीर ज़ारा - 7.8
रॉकस्टार - 7.8
रांझणा - 7
कुछ कुछ होता है - 7.5

ये आंकड़ें देखकर तो समझ आ ही गया कि 'सैयारा' ने पांच दिनों में भयंकर पॉपुलैरिटी गेन कर ली. फिल्म की टार्गेट ऑडियंस यानी कॉलेज गोइंग यंगस्टर्स को ये फिल्म इतनी भयंकर पसंद आएगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा. हालांकि फिल्म के चलने में यश राज फिल्म्स की मार्केटिंग स्ट्रैटजी भी काम आई. आदित्य चोपड़ा ने दोनों लीड एक्टर्स को रिलीज़ से पहले मीडिया के सामने इंट्रीड्यूज़ ही नहीं किया. ताकि ये जोड़ी लोगों के लिए थिएटर में बिल्कुल फ्रेश रहे.

प्रोडक्शन हाउस की ये स्ट्रैटजी काम आई और जनता फिल्म देखने थिएटर खिंची चली आई. तभी तो फिल्म की कमाई भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. यही स्पीड रही तो पहले ही वीकेंड में फिल्म करीब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. जो किसी भी न्यूकमर्स के लिए बहुत बड़ी बात है. बाकी लोग कह रहे हैं कि डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस फिल्म से अपनी वापसी कर ली है.

हमने 'सैयारा' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जानकर देख सकते हैं. 

वीडियो: मंडे टेस्ट में 'सैयारा' ने ओपनिंग डे से भी तगड़ी कमाई कर डाली

Advertisement