बॉक्स ऑफिस के बाद नेटफ्लिक्स पर भी 'सैयारा' का तहलका, बनी दुनिया की नंबर 1 फिल्म
'सैयारा' को नेटफ्लिक्स पर अब तक 93 लाख घंटे देखा जा चुका है.
.webp?width=210)
Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपए पीटकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. 12 सितंबर को ये Netflix पर रिलीज़ हुई. केवल 5 दिनों के भीतर ही इसने व्यूअरशिप रैंकिंग में दुनियाभर की फिल्मों को पछाड़ दिया है. अब आलम ये है कि 8 से 14 सितंबर के बीच ‘सैयारा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली टॉप नॉन-इंग्लिश फिल्म बन चुकी है. इस दौरान इसने जर्मन थ्रिलर Fall For Me और Manoj Bajpayee की Inspector Zende को भी पीछे छोड़ दिया.
टुडुम के आंकड़ों के मुताबिक, 'सैयारा' इस वक्त नॉन-इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में वर्ल्डवाइड नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. खबर लिखे जाने तक इसे नेटफ्लिक्स पर 3.7 मिलियन यानी 37 लाख बार देखा जा चुका है. इस दौरान इसने 93 लाख घंटों का वॉचटाइम हासिल किया है.
दूसरे नंबर पर जर्मन इरोटिक फिल्म 'फॉल फॉर मी' है. 'सैयारा' की तरह इस पर भी 37 लाख व्यूज़ हैं. मगर वॉचटाइम के मामले में ये पिछड़ गई. इस फिल्म पर अबतक 6.5 मिलियन यानी 65 लाख घंटे देखा गया. लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनोज बाजपेयी की 'इंस्पेक्टर झेंडे' है. इस नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म को अब तक 33 लाख बार देखा जा चुका है.
चौथे नंबर पर 32 लाख व्यूज़ वाली साउथ कोरियन फिल्म 'लव अनटैंगल्ड' है. वहीं 25 लाख व्यूज़ के साथ कोरियन फिल्म 'यादंग: द स्निच' पांचवें पायदान पर है. 'सैयारा' और 'इंस्पेक्टर झेंडे' के अलावा विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' ही टॉप 10 में जगह बना पाई है. 10 लाख व्यूज़ के साथ ये इस सूची में 9वें नंबर पर है. इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली टॉप 10 फिल्में ये हैं,
1. सैयारा - 37 लाख व्यूज़
2. फॉल फॉर मी - 37 लाख व्यूज़
3. इंस्पेक्टर झेंडे - 33 लाख व्यूज़
4. लव अनटैंगल्ड - 32 लाख व्यूज़
5. यादंग: द स्निच - 25 लाख व्यूज़
6. कॉनट्राबिदा अकैडमी - 15 लाख व्यूज़
7. अ बेनडेंड मैन - 14 लाख व्यूज़
8. ब्रिक - 13 लाख व्यूज़
9. किंगडम - 10 लाख व्यूज़
10. K.O. - 10 लाख व्यूज़
'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, शान ग्रोवर, आलम खान और वरुण बडोला जैसे एक्टर्स ने काम किया है. मोहित सूरी इसके डायरेक्टर हैं. फिल्म ने दुनियाभर से 570 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके साथ ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ रोमैंटिक फिल्म बनी. 2025 में 'छावा' के बाद ये दूसरी हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म भी है.
वीडियो: सैयारा देख रोने वाले लोगों पर प्रोड्यूसर ने क्या कहा?