The Lallantop
Advertisement

'सुपरमैन' के बाद सेंसर बोर्ड ने 'सैयारा' पर भी कैंची चलाई, सेंशुअल सीन उड़ा दिए!

सेंसर बोर्ड ने कुछ ऐसा ही 'सुपरमैन' के साथ भी किया था. तब इंटरनेशनल मीडिया में भी इस फैसले की आलोचना हुई थी.

Advertisement
superman, david corenswet, ahaan pandey, aneet padda, saiyaara
CBFC ने 'सैयारा' को U/A 16+ का सर्टिफिकेट दिया है.
pic
शुभांजल
16 जुलाई 2025 (Published: 05:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mohit Suri की Saiyaara को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. मगर सेंसर बोर्ड ने Superman के बाद अब इस पर भी अपनी कैंची चला दी है. 'सुपरमैन' में जहां 33 सेकेंड के किसिंग सीन्स को फिल्म से हटवा दिया गया था. वहीं 'सैयारा' में 10 सेकेंड के सेन्सुअल सीन को सेंसर कर दिया गया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 18 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का सेंसर प्रोसेस पूरा हो चुका है. CBFC ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. मतलब 16 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोग इसे देख सकते हैं. बस 16 से 17 की उम्र वाले लोगों को अपने माता-पिता या गार्जियन की निगरानी में इस फिल्म को देखना होगा. हालांकि सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के आदेश दिए थे. चार जगहों पर आपत्तिजनक शब्दों को रिप्लेस कर दिया गया है. उनकी जगह अब नए शब्दों को जगह दी गई है. ये शब्द क्या हैं और इन्हें किससे रिप्लेस किया गया है, इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई.

इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 सेकेंड के सेंशुअल और इंटीमेंट सीन्स पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने मेकर्स को इसे हटाने या रिप्लेस करने को कहा था. एक अन्य बदलाव बताते हुए बोर्ड ने फिल्म में हेल्मेट पहनने का डिस्क्लेमर जोड़ने कहा है. ये डिस्क्लेमर पूरी फिल्म में नहीं. बल्कि केवल उन सीन्स में होगा, जहां एक्टर्स दुपहिया वाहन चला रहे हैं. सेंसर बोर्ड के निर्देश पर जब मेकर्स ने ये चेंज कर दिए, तब जाकर उन्हें सेंसर सर्टिफिकेट मिला है. बदलाव के बाद फिल्म की कुल लंबाई 156.50 मिनट की हो गई है. दूसरे शब्दों में कहें तो फिल्म की टोटल लेंथ 2 घंटे 36 मिनट और 50 सेकेंड होने वाली है.

पिछले एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब सेंसर बोर्ड ने किसी किसिंग सीन को फिल्म से हटा दिया हो. 11 जुलाई को रिलीज हुई 'सुपरमैन' को सर्टिफिकेट तो U/A 13+ का ही मिला था. पर शर्त ये रखी गई कि दो हिस्सों से किसिंग सीन्स हटाए जाएंगे. इस खबर को इंटरनेशनल मीडिया ने भी उठाया, कि 'सुपरमैन' को इंडिया में किस तरह से सेंसर किया गया. इस वजह से देश से बाहर भी सेंसर बोर्ड की आलोचना हुई थी. 

वीडियो: न्यूकमर्स की 'सैयारा' ने ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' को पछाड़ दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement