The Lallantop
Advertisement

शाहरुख-सलमान से ज़्यादा क्यों है इस डायरेक्टर की फ़ीस?

IMDB के मुताबिक, वो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रूपये की फीस चार्ज करते हैं.

Advertisement
Salman Khan Shahrukh Khan
'बाहुबली' फ़्रैन्चाइज़ की सफलता के बाद राजामौली की फीस में इज़ाफा हुआ है.
pic
गरिमा बुधानी
22 अप्रैल 2025 (Updated: 22 अप्रैल 2025, 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kartik Aaryan की Naagzilla का मोशन पोस्टर आया, Shahrukh-Salman से ज़्यादा इस डायरेक्टर की फ़ीस, Ahaan pandey को लॉन्च करेंगे आदित्य चोपड़ा. Cinema से जुड़ी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. बिना फिल्म देखे ऑस्कर्स के लिए वोट नहीं कर पाएंगे

एकैडमी ने 98th ऑस्कर के लिए नया नियम बनाया है. अब वोट देने के लिए सभी नॉमिनेटेड फिल्में देखना जरूरी होगा. जो मेम्बर्स फिल्में नहीं देखेंगे, वो फाइनल वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.  BAFTA में ये नियम पहले से लागू है. इसके साथ ही अगले ऑस्कर्स की डेट भी आ गई है. अगले ऑस्कर्स 15 मार्च, 2026 को होंगे.

2. मनी लॉनड्रिंग मामले में महेश बाबू को ED का समन

ED ने एक्टर महेश बाबू को समन भेजा है. उन्हें ये समन मनी लॉन्ड्रिंग की मामले में भेजा गया है. ये मैटर हैदराबाद की रियल एस्टेट कंपनियों से जुड़ा है. ED ने पिछले हफ्ते हैदराबाद में कई जगहों पर छापेमारी की थी. 27 अप्रैल को महेश बाबू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

3. कार्तिक की 'नागज़िला' का मोशन पोस्टर आया

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागज़िला' का मोशन पोस्टर आ गया है. इस पोस्टर में कार्तिक इच्छाधारी नाग बने हुए हैं. फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस बना रही है. 'फुकरे' वाले मृगदीप सिंह लांबा इसे डायरेक्ट करेंगे. 'नागज़िला' 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. अमान देवगन की अगली फिल्म 'झलक दिखला जा'

'आज़ाद' के बाद अमान देवगन की अगली फिल्म होगी 'झलक दिखला जा'. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जो रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड बताई जा रही है. इसे गुजराती फिल्म 'झामकुड़ी' के डायरेक्टर उमंग व्यास डायरेक्ट करने वाले हैं. अजय देवगन, पैनोरामा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

5. अहान पांडे को लॉन्च करेंगे आदित्य चोपड़ा

अनन्या पांडे के कज़िन अहान पांडे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. वो YRF की फिल्म 'सैयारा' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे. ये एक लव स्टोरी है. फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. 'सैयारा' को 'आशिकी 2' फेम मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

6. शाहरुख, सलमान से ज़्यादा इस डायरेक्टर की फ़ीस

तेलुगु फिल्ममेकर एस एस राजामौली अभी भारत के सबसे महंगे डायरेक्टर हैं. IMDB के मुताबिक, वो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रूपये की फीस चार्ज करते हैं. इसमें फिल्म के राइट्स से कमाया हुआ बोनस शामिल है. जितना ज्यादा फिल्म की कमाई होगी उनका प्रॉफिट शेयर उतना ही बढ़ता जाएगा. वहीं शाहरुख खान और सलमान खान एक फिल्म के लिए 150-180 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. 'बाहुबली' फ़्रैन्चाइज़ की सफलता के बाद राजामौली की फीस में इज़ाफा हुआ है. RRR के लिए उन्होंने 200 करोड़ चार्ज किए थे.
 

वीडियो: Shah Rukh Khan कौन सी फिल्म में बने बैंकर? जब किंग खान की मां को हुई बेटे की टेंशन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement