नेटफ्लिक्स पर इंडिया की सबसे पॉपुलर फिल्म बनी RRR
मेगा स्टार चिरंजीवी की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. ये उनकी 154वीं फिल्म होगी.

रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. इसके अलावा किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ और राजकुमार राव की फिल्म ‘हिद-द फर्स्ट केस' का ट्रेलर भी आ गया है. बॉलीवुड की लेटेस्टेट अपडेट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं.
# 'थॉर: लव एंड थंडर' का दूसरा ट्रेलर आया
मार्वल स्टूडियोज़ की फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया. आज फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की गई. जिसमें सभी स्टार्स नज़र आए.
इसे 08 जुलाई को ग्लोबली रिलीज़ किया जाएगा.
# किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' का ट्रेलर रिलीज़
किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'विक्रांत रोणा' का ट्रेलर आ गया. ट्रेलर में गज़ब के विजुअल इफेक्ट्स दिख रहे हैं. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होगी.
जिसमें किच्चा, पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में होंगे. मूवी 28 जुलाई को रिलीज़ होगी.
# रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का ट्रेलर आ गया
रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की बिग बजट फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. इसमें रणबीर कपूर का डबल रोल होगा. वो पिता और बेटे का रोल प्ले करेंगे. संजय दत्त के किरदार दरोगा शुद्ध सिंह को भी पसंद किया जा रहा है.
मूवी 22 जुलाई को थिएटर्स में आएगी.
# संजय कपूर की 'द गॉन गेम 2' का टीज़र आया
संजय कपूर की सीरीज़ 'द गॉन गेम' के दूसरे सीज़न का टीज़र आ गया. पांच एपिसोड्स की इस थ्रिलर सीरीज़ में श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर और अर्जुन माथुर भी दिखेंगे. इसे वूट सेलेक्ट पर प्रीमियर किया जाएगा.
# 'रंगबाज़' के तीसरे सीज़न में होंगे विनीत कुमार
ज़ी 5 के हिट शो 'रंगबाज़' के तीसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. इस बार इस गैंगस्टर ड्रामा में विनीत कुमार लीड रोल प्ले करेंगे. कहानी बिहार के छोटे से गांव की होगी. इसकी रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.
# नेटफ्लिक्स पर इंडिया की सबसे पॉपुलर फिल्म बनी RRR
नेटफ्लिक्स पर RRR इंडिया की सबसे पॉपुलर फिल्म बन चुकी है. नेटफ्लिक्स ने 23 जून को एक लिस्ट जारी की जिसमें RRR के हिंदी वर्जन को सबसे पॉपुलर फिल्म्स की लिस्ट में रखा गया है.
# चिरंजीवी की 154वीं फिल्म की अनाउंसमेंट हुई
मेगा स्टार चिरंजीवी की 154वीं फिल्म अनाउंस हो गई है. मैत्री मूवी मेकर्स की इस फिल्म को के. एस. रवीन्द्र डायरेक्ट करेंगे. फिल्म का नाम होगा Kaluddam. इसे 2023 की संक्रांति पर रिलीज़ किया जाएगा.
# राजकुमार की 'हिट: द फर्स्ट केस' का ट्रेलर आया
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया. ये सेम नेम से आई तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है. जिसमें राजकुमार राव पुलिस वाले के रोल में होंगे.
इसे 15 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.