80 करोड़ रुपए खर्च करके ऑस्कर जीतने पर क्या बोले RRR के प्रोड्यूसर धनैया?
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि डीवीवी धनैया से भी 25 करोड़ रुपए मांगे गए थे. उन्होंने नहीं दिए, इसलिए दरकिनार कर दिए गए.

RRR के गाने Naatu Naatu ने Oscar जीता. इसके लिए फिल्म के मेकर्स ने अमेरिका में खूब सारा प्रमोशन किया. फिल्म के ढेरों प्रीमियर करवाए गए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ये फिल्म पहुंचे. किसी फिल्म की ऑस्कर कैंपेनिंग अपने आप में बड़ा झोलू काम है. जब SS Rajamouli, Ram Charan और NTR Jr. ये सब कर रहे थे, तब इंडिया में इन लोगों पर आरोप लग रहे थे. इल्जाम ये था कि इन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च किए. अब इस मामले में RRR के प्रोड्यूसर DVV धनैया का पक्ष सामने आ रहा है.
ये बात लंबे समय से चल रही थी कि राजामौली RRR को ऑस्कर जिताने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं. क्योंकि ये फिल्म उन्हें इंटरनेशनल लेवल का फेम देगी. स्टेक्स बढ़ जाएंगे. कल को उन्हें हॉलीवुड में बिग बजट फिल्म बनाने का ऑफर भी मिल सकता है. खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी थाह लेते हुए सियासत डॉट कॉम नाम की वेबसाइट ने एक खबर छापी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि राजामौली ने ऑस्कर प्रमोशंस के लिए प्रोड्यूसर डीवीवी धनैया, राम चरण और NTR जूनियर से 25-25 करोड़ रुपए का कॉन्ट्री करने की बात कही थी. डीवीवी धनैया ने उनका ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. फिर बाद में राम, NTR और राजामौली ने ही पैसा मिलाकर ऑस्कर कैंपेनिंग का सारा खर्चा उठाया.
इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अमेरिका में RRR को वेरिएंस फिल्म्स नाम की कंपनी ने रिलीज़ किया था. इसलिए फिल्म की जितनी भी ऑस्कर कैंपेनिंग हुई, उसमें वेरिएंस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर डीवीवी धनैया दरकिनार कर दिए गए. अब फिल्म के ऑस्कर वगैरह जीत जाने के बाद इस मामले पर धनैया ने खुद बात की है. उन्होंने तेलुगु 360 डॉट कॉम नाम की वेबसाइट से बातचीत में कहा-
''मैंने भी ऑस्कर कैंपेन में पैसे खर्च करने की बात सुनी. मैंने इस कैंपेन के लिए कोई पैसे खर्च नहीं किए. इसके अलावा मुझे नहीं पता कि एग्ज़ैक्ट्ली क्या हुआ. मगर कोई भी एक अवॉर्ड इवेंट के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च नहीं करता. क्योंकि उसमें किसी तरह का कोई प्रॉफिट नहीं होता.''
ऑब्वियसली, प्रोड्यूसर के लिए तो कोई प्रॉफिट नहीं ही होता. मगर इस मैटर पर साउथ में बड़ा हंगामा हुआ. मशहूर फिल्मकार हैं तमारेड्डी भारद्वाज. उन्होंने RRR के मेकर्स पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है. और अब उन लोगों ने ऑस्कर प्रमोशन पर भी 80 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. तमारेड्डी का कहना था कि उनके ऑस्कर प्रमोशन बजट में ही 8-10 फिल्में बन सकती थीं. उनके इस बयान पर खूब बवाल कटा. के. राघवेंद्र राव से लेकर तमाम इंडस्ट्री ने उन्हें हड़काया. कहा गया कि एक तरफ RRR देश का नाम रौशन कर रही है. दूसरी तरफ ये लोग हैं, जो अभी भी फिल्म को पीछे खींचने में लगे हुए हैं. कई लोगों ने ये भी कहा कि स्टीवन स्पीलबर्ग से लेकर जेम्स कैमरन जैसे वेटरन फिल्ममेकर्स RRR की जो तारीफ कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें भी पैसे दिए गए हैं क्या!
खैर, अच्छी बात ये कि इन तमाम नेगेटिविटी को पीछे छोड़ते हुए 'नाटु नाटु' गाने पर ऑस्कर के स्टेज पर डांस परफॉरमेंस हुई. इसके बाद इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता. वो भी रिहाना और लेडी गागा जैसी वर्ल्ड पॉपुलर सिंगर्स को पछाड़कर.
वीडियो: अगर RRR को ऑस्कर में पहुंचकर जीतना है, तो ये सब करना पड़ेगा, जो कि फिल्म बनाने से भी मुश्किल है