The Lallantop
Advertisement

रोहित शेट्टी ने कहा, 'सूर्यवंशी' से 10 गुणा बड़ी फिल्म होगी अजय देवगन की 'सिंघम 3'

रोहित ने कहा कि बहुत कम ऐसा होता है कि वो किसी फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो जाते हैं. सालों बाद 'सिंघम 3' को लेकर वो बहुत एक्साइटेड हैं.

Advertisement
rohit shetty, ajay devgn, singham again,
'सिंघम' की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी और अजय देवगन.
pic
श्वेतांक
21 दिसंबर 2022 (Updated: 21 दिसंबर 2022, 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rohit Shetty की नई फिल्म Cirkus 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में Ranveer Singh, Jacqueline Fernandez और Pooja Hegde लीड रोल्स कर रही हैं. रोहित शेट्टी ने 'सर्कस' के बारे में कहा है कि ये वो फिल्म नहीं है, जो आपकी ज़िंदगी बदल देगी. मगर वो ये श्योर हैं कि जो भी ये फिल्म देखने जाएगा, वो खुश और एंटरटेन होकर लौटेगा. वो इसे 'मस्त और टाइमपास फिल्म' मानते हैं. मगर रोहित 'सर्कस' से ज़्यादा Singham 3 को लेकर एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म Akshay की Sooryavanshi से 10 गुणा बड़ी है.

'सिंघम' सीरीज़ की तीसरी किस्त को Singham Again नाम से बुलाया जाएगा. फिल्म की कास्टिंग तो पहले ही तय हो चुकी है. अजय देवगन अपना बाजीराव सिंघम वाला किरदार निभाएंगे. 'सिंघम 3' में उनकी लीडिंग लेडी होंगी दीपिका पादुकोण. इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह भी 'सिंबा' के कैरेक्टर में कैमियो करते दिखेंगे. ये सारी बातें रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कंफर्म की हैं. पिंकविला के साथ इंटरव्यू में 'सिंघम अगेन' पर बात करते हुए रोहित कहते हैं-

'''सिंघम अगेन' के लिए हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं. क्योंकि स्क्रिप्ट बढ़िया बन गई है. ये लार्जर दैन लाइफ फिल्म होगी. हम 'सूर्यवंशी' को अलग लेवल पर लेकर गए थे. ये फिल्म 'सूर्यवंशी' से 10 गुणा बड़ी है. जिस तरह की स्क्रिप्टिंग इसकी हुई है और जिस तरह की कहानी ये होने वाली है, वो देखने लायक होगा. इसकी कहानी मैंने रणवीर को सुनाई थी, उसे गूज़बंप्स (रोएं खड़े गए) आ गए थे. ये स्टोरी आपको ऐसा हाई देने वाली है. ऐसा बहुत कम होता है, जब मैं किसी फिल्म को लेकर एक्साइटेड होता हूं. बहुत सालों बाद 'सिंघम अगेन' वो स्क्रिप्ट है, जिस पर फिल्म शुरू करने को लेकर मैं एक्साइटेड हुआ हूं.''

rohot shetty, deepika padukone, singham 3,
इसी तस्वीर के साथ ये कंफर्मेशन आई कि ‘सिंघम अगेन’ में अजय के साथ दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी.

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' ही वो फिल्म थी, जिससे रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स शुरू हुआ था. फिर इसमें रणवीर सिंह के 'सिंबा' की एंट्री हुई. फिर अक्षय कुमार का 'सूर्यवंशी' जुड़ा. खबरें ये भी हैं कि रोहित जल्द ही अपने कॉप यूनिवर्स में सलमान खान के कैरेक्टर 'चुलबुल पांडे' को भी लाने वाले हैं. मगर इस तरह की खबरें लंबे समय से चल रही हैं. हालांकि अब तक कुछ मटीरियलाइज़ नहीं हो पाया है. 

वीडियो: रोहित शेट्टी की अवॉर्ड फंक्शन पर कही बात एक्टर्स डायरेक्टर्स को बुरी लग सकती है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement