The Lallantop
Advertisement

"करण जौहर को फोन कर बोला, एक्टिंग की तारीफ करते हो, फिर काम क्यों नहीं देते?"

रोहित ने बताया कि उनके करियर में एक दौर ऐसा भी था, जब उन्हें पूरे साल में सिर्फ 9 दिन काम करने को मिला था.

Advertisement
rohit roy, karan johar,
दो अलग-अलग मौकों पर करण जौहर और रोहित रॉय.
pic
श्वेतांक
3 अगस्त 2023 (Updated: 3 अगस्त 2023, 04:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर हैं Rohit Roy. पिछले दिनों उन्होंने Rohit Shetty के एडवेंचर शो Khatron Ke Khiladi में हिस्सा लिया था. मगर चोटिल होने की वजह से उन्हें ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ा. रोहित Ronit Roy के छोटे भाई हैं. दूरदर्शन के पॉपुलर टीवी शो Swabhimaan से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. रोहित नियमित अंतराल पर फिल्मों में काम करते रहे. मगर उन्हें ज़्यादा सफलता हासिल नहीं हुई. एक दौर ऐसा भी रहा, जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. रोहित ने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि सब लोग काम की तारीफ करते हैं. मगर काम कोई नहीं देता. रोहित ने बताया कि हाल ही में उन्होंने Karan Johar को फोन कर यही बात कही.

rohit roy, mumbai saga,
‘मुंबई सागा’ के एक सीन में जॉन अब्राहम के साथ रोहित रॉय.

रोहित रॉय, सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत कर रहे थे. यहां बात निकली रोहित के करियर ग्राफ की. रोहित ने बताया कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें साल में सिर्फ 9 दिन काम मिला. बाकी टाइम वो खाली बैठे रहे. सिद्धार्थ ने पूछा कि क्या वो फिल्ममेकर्स को फोन करके काम नहीं मांगते. इस पर रोहित ने कहा-

"मैंने लोगों को फोन कर कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. हाल ही में मैंने करण जौहर को फोन किया. और कहा कि मैं आपको इतने टाइम से जानता हूं. मैं अच्छा काम कर रहा हूं. आप कहते हैं कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं. तो फिर आप मुझे काम क्यों नहीं देते? मुझे अहसास हुआ कि बहुत सारे लोग हैं, जो अपनी-अपनी चीज़ें कर रहे हैं. सबका अपना संघर्ष है. शायद इस इंटरव्यू के बाद करण मुझे फोन करके 'रॉकी और रानी...  पार्ट 2' में कास्ट कर लें."  

रोहित रॉय अपने करियर में 'कांटें', 'LOC कारगिल', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'दस कहानियां', 'फैशन', 'काबिल', 'पलटन' और 'मुंबई सागा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हिंदी के अलावा वो बांग्ला और गुजराती फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. हाल ही में वो पैन-इंडिया बांग्ला फिल्म 'चेंगिज़' में नज़र आए थे. रोहित की आखिरी फिल्म थी पिछले साल आई 'फोरेंसिक', जो सीधे Zee5 पर रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो: मैटिनी शो: रोनित रॉय को 'जान तेरे नाम' के फैन्स आज भी कौन सा कॉम्प्लिमेंट देते हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement