फिल्म देखने पहुंची ट्राइबल फैमिली को थिएटर में नहीं घुसने दिया, लोगो ने वहीं खबर ले ली
जब बॉयकॉट की मांग शुरू हुई, तो सिनेमाघर ने इस मामले में सफाई पेश की. और यहां भी बड़ा ब्लंडर कर दिया.
30 मार्च को तीन फिल्में रिलीज़ हुईं. तमिल भाषा की Pathu Thala. तेलुगु फिल्म Dasara. और हिंदी फिल्म Bholaa. इनमें से दो फिल्में चेन्नई के रोहिणी थिएटर्स में चल रही थीं. आम लोगों की तरह एक ट्राइबल फैमिली भी 'पाथु थाला' का टिकट खरीदकर फिल्म देखने गई. मगर थिएटर स्टाफ ने उन्हें ऑडिटोरियम में घुसने नहीं दिया. लोग थिएटर स्टाफ को क्लास और कास्ट के आधार पर भेद-भाव करते देख नाराज़ हो गए. पहले तो थिएटर में मौजूद लोगों ने ही स्टाफ की खबर ली. उसके बाद से सोशल मीडिया पर #BoycottRohiniCinemas ट्रेंड कर रहा है. अब रोहिणी सिनेमा ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है. और उसमें भी उन्होंने बड़ी गड़बड़ी कर दी.
30 मार्च को नारिकुरावर समुदाय के लोग चेन्नई के रोहिणी थिएटर पहुंचे. वो 'पाथु थाला' फिल्म का मॉर्निंग शो देखने पहुंचे थे. तीन लोग थे. एक की उम्र थी 2 साल, दूसरा बच्चा 6 साल का था. तीसरे की उम्र 9 बरस और चौथा बालक 10 साल का था. थिएटर स्टाफ ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया. इस पर वहां मौजूद लोग नाराज़ हो गए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर घूम रहा है.
हो-हल्ले को देखते हुए मैनेजमेंट ने उन लोगों को सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखने दिया. मगर तब तक मामला तूल पकड़ चुका था. इस मामले पर अपनी सफाई पेश करते हुए रोहिणी थिएटर्स ने सोशल मीडिया पर सफाई पेश की. तमाम बातों के साथ उन्होंने लिखा-
''इस मूवी को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. जिस भी फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिलता है, कानून के मुताबिक 12 साल से कम उम्र के बच्चे वो फिल्म नहीं देख सकते. टिकट चेक करने वाले स्टाफ ने उसी आधार पर उस फैमिली को रोका था. क्योंकि जो लोग आए थे, उनकी उम्र 2, 6, 8 और 10 साल थी.
मगर वहां तुरंत ढेर सारे लोग जमा हो गए. उन्होंने मामले को पूरी तरह समझे बिना, उसे अलग रंग दे दिया. मैटर को ठंडा करने और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए उस फैमिली को समय पर फिल्म देखने के लिए एंट्री दे दी गई थी.''
अपनी इस सफाई में भी रोहिणी थिएटर्स ने ब्लंडर कर दिया. ऐसा कोई नियम नहीं है कि U/A सर्टिफिकेट वाली फिल्म को 12 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख सकते. U/A का मतलब होता है Uunrestricted public exhibition subject to parental guidance. यानी अप्रतिबंधित सार्वजनिक प्रदर्शन. यानी इसे कोई भी देख सकता. मगर 12 साल से कम उम्र के बच्चे U/A सर्टिफिकेट वाली फिल्मों को अपने माता-पिता की गाइडेंस में देख सकते हैं.
रोहिणी थिएटर्स ने अपनी सफाई में खुद लिखा था कि फिल्म देखने आई फैमिली के लोगों की उम्र 2 साल, 6 साल, 8 साल और 10 साल थी. वो बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ ही आए थे. उन्हें बिना किसी रोक-टोक के फिल्म देखने दिया जाना चाहिए थे. मतलब कानून के हिसाब से तो कुछ गड़बड़ी थी ही नहीं. इसीलिए कहा जा रहा है कि थिएटर स्टाफ ने उन लोगों को वेशभूषा और जाति के आधार पर थिएटर में नहीं घुसने दिया. इसीलिए लोग सोशल मीडिया पर रोहिणी थिएटर को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
‘पाथु थाला’ कन्नड़ा फिल्म ‘मुफ्ती’ का तमिल रीमेक है. इस फिल्म में सिंबू, गौतम कार्तिक, प्रिया भवानी शंकर, अनु सितारा और गौतम वासुदेव मेनन जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ओबेली एन. कृष्णा ने.
वीडियो: मूवी रिव्यू: भोला