The Lallantop
Advertisement

रवि किशन ने सुनाया 'आर्मी' फिल्म का किस्सा, जब शाहरुख 103 डिग्री बुखार के साथ सेट पर चले आए

जबकि उस फिल्म में सिर्फ शाहरुख खान का कैमियो रोल था. लीड रोल श्रीदेवी ने किया था.

Advertisement
shahrukh khan, army, ravi kishan,
'मिशन रानीगंज' के एक सीन में रवि किशन. दूसरी तरफ 'आर्मी' फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान.
pic
श्वेतांक
6 अक्तूबर 2023 (Published: 05:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ravi Kishan भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार तो हैं ही. हिंदी फिल्मों में भी वो नियमित तौर पर काम करते रहते हैं. इन दिनों वो Akshay Kumar के साथ फिल्म Mission Raniganj में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक माइन वर्कर का रोल किया है. इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिए इंटरव्यू में रवि ने Shahrukh Khan और अक्षय कुमार के वर्क एथिक्स के बारे में बात की है. रवि ने कहा कि उन दोनों ही लोगों का एटिट्यूड अलग है. वो अंजान इन्सान के तौर पर नहीं मरना चाहते. उन दोनों ही लोगों को लगता है कि उनका दुनिया में आने का कुछ मक़सद है.

सिद्धांत कनन के साथ इंटरव्यू में रवि किशन ने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. रवि ने बताया कि वो 1996 में आई फिल्म 'आर्मी' का हिस्सा थे. इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल कर रही थीं. शाहरुख खान ने गेस्ट रोल किया था. रवि कहते हैं-

"हम लोग महबूब स्टूडियो में क्लाइमैक्स वाले गाने की शूटिंग कर रहे थे. शाहरुख खान को 103 डिग्री बुखार था. और उस बुखार में भी वो सेट पर आए और बैठे. जबकि उस फिल्म में उनका कोई बड़ा रोल भी नहीं था. कैमियो रोल था. बावजूद इसके वो सेट पर आए और पूरे कमिटमेंट के साथ बैठकर पूरा शूट देखा. उनकी आंखों में वो डू ऑर डाई वाला एटिट्यूड था."  

रवि किशन ने यही बात अपने लेटेस्ट को-स्टार अक्षय कुमार के बारे में भी कही. उन्होंने कहा कि अक्षय भी अपने काम को लेकर उतने ही दृढ प्रतिज्ञ इन्सान हैं. बकौल रवि-

"ये दोनों ऐसे इन्सान हैं, जो अंजान लोग के तौर पर नहीं मरना चाहते. उन्हें लगता है कि उनके धरती पर आने का कोई मक़सद है. और दोनों ही इतने टैलेंट से लबरेज लोग हैं."     

'आर्मी' को राम शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ शाहरुख खान, डैनी, मोहनीश बहल, रोनित रॉय और रवि किशन जैसे एक्टर्स ने काम किया था.  
 
रवि इन दिनों 'मिशन रानीगंज' नाम की बायोग्राफिकल फिल्म में नज़र आ रहे हैं. ये फिल्म 1989 में रानीगंज के कोयला खदान से 65 वर्करों की जान बचाने वाले जसवंत सिंह गिल की ज़िंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को टिनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement