The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ravi Dubey calls playing Laxman in Ramayana the greatest honour of his life

'रामायण' में लक्ष्मण बने रवि दुबे बोले, "ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है"

'रामायण' टीज़र लॉन्च के बाद रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखी.

Advertisement
Ravi Dubey, Ramayana Teaser,
नितेश तिवारी की 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार रवि दुबे ने निभाया है.
pic
अंकिता जोशी
3 जुलाई 2025 (Published: 04:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayana में Ram बने हैं Ranbir Kapoor. Laxman का किरदार Ravi Dubey ने निभाया है. रवि इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान मानते हैं. 03 जुलाई को Ramayana Teaser लॉन्च किया गया. इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए रवि ने एक प्यारी पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने लिखा,

“ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है कि मैं उस कहानी का हिस्सा बना जिसने पीढि़यों को आकार दिया. नमित मल्होत्रा ​​की ‘रामायण’ जो राम और रावण अमर कहानी है, उस दुनिया में आपका स्वागत है. इस राह पर चलने और इसे आप सभी के लिए शेयर करने के लिए के लिए मैं आभारी हूं. आइए इस पल का जश्न मनाएं और साथ मिलकर इस दुनिया में चलें. हमारा सच. हमारा इतिहास.”

ravi dubey
03 जुलाई को ‘रामायण’ का टीज़र लॉन्च होने के बाद रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर की. 

# फैन्स को इतंज़ार है लक्ष्मण के अवतार में रवि की झलक का 
टीज़र लॉन्च और उससे पहले भी रणबीर कपूर और यश की कुछेक तस्वीरें सामने आई थीं. मगर लक्ष्मण का पात्र निभा रहे रवि दुबे का लुक अब तक सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स लगातार इसकी चर्चा कर रहे हैं. लक्ष्मण के रूप में उन्हें देखने के लिए फैन्स उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स पूछ रहे हैं कि उनका लुक कब रिवील होगा. 

टेलीकॉम इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके रवि दुबे ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. सबसे पहले वो नज़र आए डीडी नेशनल के टीवी सीरियल ‘स्त्री तेरी कहानी’ में. जिसके प्रोड्यूसर दिलीप कुमार और सायरा बानो थे. फिर ‘यहां के हम सिकंदर’, ‘रणबीर रानो’, ‘करोल बाग’ और ‘सास बिना ससुराल में’ नज़र आए. 2014 में आया सीरियल ‘जमाई राजा’ उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.  

बहरहाल ‘रामायण’ की बात करें तो इसकी कास्ट तगड़ी है. इसमें कई एक्टर्स हैं. साई पल्लवी सीता बनी हैं. सनी देओल भगवान हनुमान का पात्र कर रहे हैं. इंद्र का कैरेक्टर कुणाल कपूर निभा रहे हैं. शूर्पनखा रकुलप्रीत और शूर्पनखा के पति यानी दैत्य विद्युतजिव्हा का रोल विवेक ओबरॉय कर रहे हैं. काजल अग्रवाल, शीबा चड्ढा और लारा दता भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में है. 835 करोड़ रुपये के बजट में बन रही 'रामायण' दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. पहला भाग 2026 की दिवाली और दूसरा 2027 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: नितेश तिवारी और रणबीर कपूर की 'रामायण' में यश को एक्शन करवाएंगे 'मैड मैक्स' वाले गाय नॉरेस

Advertisement