'सिकंदर' की वजह से रश्मिका मंदन्ना के हाथ से प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' निकली गई!
Rashmika Mandanna, Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की Spirit में नज़र आने वाली थीं.

Salman Khan की Sikandar कुछ खास नहीं चली. इसे नेगेटिव रिव्यूज़ मिले. इसकी कहानी, डायरेक्शन और सलमान की एक्टिंग लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. 'सिकंदर' के ना चलने का नुकसान अब Rashmika Mandanna को हो सकता है. खबर है कि 'सिकंदर' की वजह से रश्मिका के हाथ से Prabhas की बिग बजट फिल्म निकल गई.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रश्मिका, प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में दिखाई देंगी. अब एंटरटेनमेंट वेबसाइट सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये कंफर्म था कि 'स्पिरिट' में रश्मिका मंदन्ना होंगी. मगर 'सिकंदर' की खराब परफॉर्मेंस के बाद 'स्पिरिट' के मेकर्स रश्मिका को कास्ट करने के फैसले पर दोबारा विचार कर रहे हैं. सिने जोश ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''संदीप रेड्डी ने एक बहुत मज़बूत लव स्टोरी और हाई-ऑक्टेन एक्शन स्टोरी तैयार की है. फिल्म का बजट भी भारी-भरकम है. करीब 300 करोड़ रुपये. इसे टी-सीरीज़ बनाने वाली है. रश्मिका मंदन्ना को इस पिक्चर के लिए चार करोड़ रुपये की फीस भी दी जाने वाली थी. मगर अब मेकर्स रश्मिका के अलावा किसी दूसरी एक्ट्रेस को कंसिडर कर रहे हैं.''
हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं. इस पर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है, ना ही वांगा की तरफ से अभी तक इस पर कोई टिप्पणी की गई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. रश्मिका की बात करें तो ‘सिकंदर’ से पहले उनकी 'पुष्पा 2', 'छावा' और 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर हुई थीं. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था.
'सिकंदर' की बात करें तो सलमान खान की इस फिल्म ने 10 दिनों में 105.6 करोड़ रुपये कमाए हैं. दूसरे मंडे को इसने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे. वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो 'सिकंदर' 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि रश्मिका अब शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ 'कॉकटेल 2' में दिखाई देंगी.
वीडियो: रश्मिका मंदन्ना ने बताया कि अल्लू अर्जुन के साथ डांस करते हुए उन्हें चोटिल कर दिया था