The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rapper Badshah shared the screenshot of hate message that he got after death of Sidhu Moose Wala and KK

सिद्धू मूसेवाला और KK की मौत के बाद बादशाह को किसने लिखा- 'तू कब मरेगा'?

सिद्धू मूसे वाला और KK की मौत के बाद बादशाह को आ रहे हैं हेट मैसेजेज़. फोटो शेयर करके बादशाह ने बताई कि उन्हें रोज किस तरह के नफरती लोगों का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
Badshah-sidhu-moose-wala
पहली तस्वीर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की. बीच में बादशाह. और आखिरी तस्वीर KK की.
pic
श्वेतांक
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 07:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

31 मई की रात सिंगर केके का निधन हो गया. उन्हें जानने वाले देश-दुनिया के तमाम लोगों ने उन्हें याद किया. श्रद्धांजलि दी. केके से दो दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों आर्टिस्ट के गुज़रने पर बादशाह ने अपनी स्टोरी पर उन्हें आखिरी विदाई दी. इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर आए डायरेक्ट मैसेज यानी डीएम का स्क्रीनशॉट शेयर किया. बादशाह को किए इस मैसेज में एक शख्स ने लिखा-

''तू कब मरेगा''

इस लाइन के आखिर में एक गाली भी नत्थी थी. इस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा-

''मैं बस आप सब को एक आइडिया देना चाहता हूं कि हमें हर दिन किस किस्म की नफरत का सामना करना पड़ता है.''

बादशाह के इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनग्रैब. 

हालांकि बादशाह ने इस मैसेज को शेयर करते हुए, इसे भेजने वाले का नाम छुपा दिया था. इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा-

"What you see is an illusion, what you hear is a lie, some dying to meet you, some pray for you to die."

यानी- ''आप जो देखते हैं, वो माया है. आप जो सुनते हैं, वो झूठ है. कुछ लोग आपसे मिलने के लिए मर रहे हैं. कुछ आपके मरने की प्रार्थना कर रहे हैं.''

बादशाह की दूसरी स्टोरी का स्क्रीनग्रैब. 

बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत माफिया मुंडिर नाम के हिप हॉप ग्रुप के साथ की थी. यो यो हनी सिंह, रफ्तार, इक्का, लिल गोलू के साथ बादशाह भी इस ग्रुप का हिस्सा थे. बाद में अल्फाज़ और जे-स्टार जैसे सिंगर्स भी इस ग्रुप से जुड़े. मगर कुछ समय तक साथ काम करने के बाद ये ग्रुप बिखर गया. सब लोग अकेले-अकेले गाने लगे. बादशाह और हनी सिंह के आपसी संबंध भी इससे प्रभावित हुए. बादशाह और हनी सिंह ने 'गेट अप जवानी' नाम के गाने में साथ दिखाई दिए थे. वो गाना आप नीचे सुन सकते हैं-

आज के समय में बादशाह इंडिया के सबसे पॉपुलर रैपर माने जाते हैं. फिल्म से लेकर उनके सिंगल्स म्यूज़िक इंडस्ट्री में बवाल काटे हुए हैं. उन्हें 'डीजे वाले बाबू', 'मर्सी', 'प्रॉपर पटोला', 'वखरा स्वैग', 'काला चश्मा', 'गेंदा फूल' और 'पानी पानी' जैसे गानों के लिए जाना जाता है. आखिरी बार बादशाह ने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' के लिए 'शी इज़ ऑन फायर' नाम का गाना बनाया था. इस गाने के वीडियो में वो कंगना और अर्जुन रामपाल के साथ बादशाह नज़र भी आते हैं. 

वीडियो देखें:

Advertisement