The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranvir Shorey reveals he did Salman Khan Tiger 3 out of anger, shares why he was not in Tiger Zinda Hai

"गुस्से में आकर सलमान की टाइगर 3 की.." रणवीर ने बताया कि उनके साथ क्या धोखा हुआ?

रणवीर शौरी ने टाइगर सीरीज़ में गोपी आर्या का रोल किया था. उन्होंने बताया कि वो 'टाइगर ज़िंदा है' में क्यों नहीं नज़र आए.

Advertisement
ranvir shorey, salman khan, tiger 3
रणवीर ने बताया कि 'टाइगर 3' में काम करने के लिए उन्होंने क्या शर्त रखी.
pic
यमन
31 अगस्त 2025 (Updated: 31 अगस्त 2025, 07:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2012 में आई Ek Tha Tiger, YRF Spy Universe की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. Salman Khan की इस फिल्म ने ही स्पाय यूनिवर्स की नींव रखी. आगे इसके दो सीक्वल आए, Tiger Zinda Hai और Tiger 3. फिल्म में सलमान ने एक जासूस का रोल किया. Ranvir Shorey उनकी टीम का हिस्सा होते हैं. उनके किरदार का नाम गोपी आर्या था. हाल ही में रणवीर ने इस फ्रैंचाइज़ पर बात की. बताया कि मेकर्स की किस बात से नाराज़ होकर उन्होंने ‘टाइगर ज़िंदा है’ नहीं की. रणवीर ने हाल ही में डिजिटल कमेंट्री नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. वहां उनसे पूछा गया कि वो टाइगर सीरीज़ की दूसरी फिल्म के लिए क्यों नहीं लौटे. रणवीर ने बताया,

'टाइगर ज़िंदा है' भी मुझे ऑफर हुई थी. हालांकि जब मैं 'एक था टाइगर' की स्क्रीनिंग पर गया तो यहां यश जी (यश चोपड़ा), सलीम साहब (सलीम खान) थे. उन्होंने मेरे काम की बड़ी तारीफ की. मेरी पीठ थपथपाई. कहा कि तुमने बहुत अच्छा काम किया. मैं भी खुश था. पर जब पार्ट 2 की स्क्रिप्ट आई तो मेरा रोल पहले वाले से भी छोटा, और पैसे जो ऑफर कर रहे थे वो पहले वाले से भी कम. मैंने कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो यार. अगर मेरे रोल की तारीफ हुई तो मेरा रोल बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि नहीं, यही है. फिर मैंने मना कर दिया. 'टाइगर 3' के वक्त ऐसा हुआ कि गिरीश जी (गिरीश करनाड) का निधन हो गया. तो टाइगर की ओरिजनल टीम से सिर्फ मैं था. 'टाइगर 3' के वक्त मैंने उनसे पूछा कि तुम मुझे मारने के लिए वापस बुला रहे हो? फिर मैंने गुस्से में आकर सोचा कि मैं अपने कैरेक्टर को मौत देने के लिए आ जाऊंगा. तुम अगर इस किरदार को ये इज़्ज़त दे रहे हो तो मैं मरने के लिए आ जाऊंगा. मैंने इस बार ठीक-ठाक पैसे लिए. ज़्यादा नहीं, बस ठीक-ठाक.

‘टाइगर 3’ में गोपी आर्या की मौत हो जाती है. उनके किरदार के ट्रैक को इस फिल्म में खत्म कर दिया गया. मेकर्स ने इमोशनल इम्पैक्ट के लिए ऐसा किया. मगर ‘टाइगर 3’ इस सीरीज़ की सबसे यादगार फिल्म नहीं बन सकी. क्रिटिक्स ने फिल्म में बहुत खामियां निकाली. यहां तक कि कट्टर सलमान खान फैन्स ने भी फिल्म कि बहुत आलोचना की. लोग सोशल मीडिया पर लिखने लगे थे कि सलमान को ब्रेक लेना चाहिए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी छपा कि ‘टाइगर 3’ की खराब परफॉरमेंस देखकर ने मेकर्स ‘पठान 2’ और ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट आगे खिसका दिए हैं.          

वीडियो: सलमान खान ने निकाला जुगाड़, फिल्म फ्लॉप होने पर भी नहीं होगा नुकसान

Advertisement