सिद्धार्थ-जाह्नवी की 'परम सुंदरी' के साथ आएगा रणवीर की 'धुरंधर' का टीज़र
रणवीर सिंह की स्पाय एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' का टीज़र 'परम सुंदरी' के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा.

CBFC ने Siddharth Malhotra और Jhanvi Kapoor की Param Sundari में कौन से तीन बदलाव करवाए हैं? Fawad Khan Vaani Kapoor Abir Gulaal का ट्रेलर कैसा है? Ranveer Singh की Dhurandhar का टीज़र कब आएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'परम सुंदरी' के साथ अटैच किया 'धुरंधर' का टीज़र
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' का टीज़र सिद्धार्थ और जान्हवी की 'परम सुंदरी' के साथ अटैच किया गया है. 29 अगस्त को 'परम सुंदरी' के साथ 2 मिनट 42 सेकेंड का ये टीज़र भी रिलीज़ होगा. सेंसर बोर्ड ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
# थलपति विजय के खिलाफ़ मारपीट का केस दर्ज
तमिल एक्टर थलपति विजय के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मामला तमिलनाड की जिले पेरम्बलूर का है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक़ थलपति विजय की ही पार्टी TVK के कार्यकर्ता शरत कुमार ने ये शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि 22 अगस्त को मदुरै में हुई रैली में थलपति विजय के बाउंसर्स ने उनके साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#सिद्धार्थ-जान्हवी की 'परम सुंदरी' में सेंसर ने कराए बदलाव
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' को सेंसर बोर्ड ने UA 13+ सर्टिफिकेट दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म में एक भी कट नहीं लगावाया गया है. बस 'ब्लडी', 'चर्च' और 'फादर' समेत तीन शब्दों को म्यूट करवाया गया है. तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# चुराई हुई बीट्स पर बना था कृति सेनन का सॉन्ग 'रांझण'?
कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' और इसका गाना 'रांझण...' विवादों में हैं. म्यूजिक प्रोड्यूसर KMKZ का आरोप है कि टी-सीरीज़ ने इस गाने के लिए उनकी बीट्स चुराई हैं. उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया. 26 अगस्त को KMKZ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने टी-सीरीज और 'रांझणा...' के कम्पोजर सचेत-परम्परा पर म्यूजिक चुराने का आरोप लगाया. ये गाना कौसर मुनीर ने लिखा है. इसे गाया परम्परा ने है.
# फ़वाद और वाणी की 'अबीर गुलाल' का ट्रेलर आउट
फ़वाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर दोस्ती, सिचुएशनशिप और रिलेशनशिप की बात कर रहा है. फिल्म में लीसा हैडन, फ़रीदा जलाल और परमीत सेठी भी ज़रूरी किरदारों में हैं. ये 12 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी. भारत में ये रिलीज़ नहीं होगी.
# हेलैंडर की 'सीसू: रोड टु रिवेंज' का ट्रेलर आाया
2023 की एक्शन थ्रिलर सीसू के सीक्वल 'सीसू: रोड टु रिवेंज' का ट्रेलर आ गया है. यॉर्मा टॉमिला, रिचर्ड ब्रेक और स्टीफ़न लैंग इसमें लीड रोल्स में हैं. सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल ने अनाउंस किया है कि ये फिल्म 21 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इसे याल्मरी हेलैंडर ने डायरेक्ट किया है.
# आर माधवन ने पूरी की सस्पेंस थ्रिलर 'ब्रिज' की शूटिंग
ख़बर है कि आर माधवन सस्पेंस थ्रिलर 'ब्रिज' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार ये यूके बेस्ड स्टोरी है. इसमें राशि खन्ना फीमेल लीड हैं. निधि सिंह धर्मा और नागराज दिवाकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2026 की पहली तिमाही में रिलीज़ होगी.
वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर दिखा पाकिस्तान का झंडा, लोग बोले- 'इसे भी बैन करो'