रणवीर सिंह v/s प्रभास: 2025 के अंत में होने वाला सबसे बड़ा क्लैश
रणवीर सिंह की धुरंधर और प्रभास की 'द राजा साब' एक ही दिन रिलीज़ हो सकती है.

Ranveer Singh इन दिनों Dhurandhar की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें से लीक हुआ उनका लुक खूब पसंद किया जा रहा है. उनके इस खूंखार लुक को देखने के बाद लोग इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. उधर, Prabhas भी अपनी फिल्म The Raja Saab की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. खबर है कि रणवीर की 'धुरंधर' और प्रभास की 'द राजा साब' का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो ये इस साल के कुछ बड़े क्लैशेज़ में से एक होगा.
रणवीर के लिए 'धुरंधर' और प्रभास के लिए 'द राजा साब' बेहद ज़रूरी फिल्म हैं. दोनों ही फिल्में 05 दिसंबर को रिलीज़ हो सकती हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स का मानना है कि ये वक्त फिल्म की रिलीज़ के लिए सबसे अच्छा है. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी, जिसमें बताया गया,
''सारे स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग हो चुकी है. इस मीटिंग में डायरेक्टर आदित्य धर और रणवीर सिंह भी शामिल थे. वो सभी इस बात पर राज़ी हो गए हैं कि 05 दिसंबर सही तारीख है 'धुरंधर' को रिलीज़ करने के लिए. कहा जा रहा है कि 06 जुलाई को इसका पहला टीज़र आएगा. फिर इसे दिसंबर के पहले फ्राइडे को रिलीज़ किया जाएगा.''
अगर 'धुरंधर' 05 दिसंबर को रिलीज़ होती है तो इसका क्लैश प्रभास की 'द राजा साब' से होगा. हालांकि दोनों ही फिल्में बिल्कुल अगल जॉनर की हैं. 'द राजा साब', हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. जबकि 'धुरंधर' एक्शन-थ्रिलर. इसलिए दोनों ही फिल्में ऑडियंस को अट्रैक्ट करेंगी. प्लस रणवीर और प्रभास दोनों ही अपनी-अपनी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. इसलिए भी इन दोनों फिल्मों के चलने की संभावना है.
ख़ैर, इसी दिन विशाल भारद्वाज की फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है. जिसका नाम फिलहाल तय नहीं हुआ हैं. इस मूवी में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा होंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. 'धुरंधर' की बात करें तो इस मूवी रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी होंगे. रिपोर्ट्स हैं कि ये फिल्म अजीत डोभाल के युवा दिनों की होगी.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का पहला टीज़र आते ही इंटरनेट पर आग लगा देगा!