The Lallantop
Advertisement

रणवीर शौरी ने कहा, फिल्म नहीं मिली तो मजदूरी भी कर लूंगा

Ranvir Shorey ने ये भी बताया कि आखिर उन्हें काम क्यों नहीं मिल रहा है?

Advertisement
ranveer shorey
रणवीर शौरी ने कहा, स्पॉट बॉय बनकर भी अपना खर्चा चला सकता हूं.
pic
शशांक
14 अगस्त 2024 (Updated: 14 अगस्त 2024, 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranvir Shorey हाल ही में Bigg Boss OTT 3 में नज़र आए. यहां उन्होंने कई बार कहा कि इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा. इसी वजह से वो ‘बिग बॉस’ में आए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्में नहीं मिली तो वो मजदूरी भी कर लेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म मेकिंग से इतना प्यार है कि वो स्पॉट बॉय बनकर भी अपना खर्चा चला सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो किन-किन बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. 

रणवीर ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा, 

"मैं किसी भी काम को छोटा नहीं समझता. एक्टिंग के अलावा मैं दूसरे कामों को भी खुशी-खुशी कर सकता हूं. मैं पहले भी ये कह चुका हूं कि अगर मुझे एक्टिंग के ऑफर नहीं मिल रहे तो इसे दया के भाव से ना देखा जाए. मैं लेबर का काम कर सकता हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी या फिर मैं कुछ और काम भी कर सकता हूं. मेरे जीवन के दो प्यार हैं, फिल्म मेकिंग और म्यूज़िक. मैं इस फील्ड का कोई भी काम कर सकता हूं. इन दोनों ही फील्ड में मेरे पास इतना एक्सपीरियंस है, जिससे अपना जीवन गुज़ार सकूं. चाहे मुझे अपना गुज़ारा करने के लिए भले ही सेट बॉय के रूप में काम करना पड़े, मैं कर लूंगा. मुझे इसका बुरा भी नहीं लगेगा."

रणवीर ने बातचीत में आगे बताया, 

"मैं भले ही काम मांग लेता हूं. लेकिन मुझे वो काम नहीं मिलता जो मैं चाहता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पेमेंट टाइम पर मांगता हूं. लोगों को ये बात पसंद नहीं है और उन्हें मेरा एटीट्यूड भी खराब लगता है. लेकिन मैं गलत भी हो सकता हूं. मैं सिर्फ अनुमान लगा सकता हूं. मेरे अंदर धैर्य नहीं है, लेकिन समय के साथ मैं सुधरभी रहा हूं."

रणवीर ने इंडस्ट्री में नेटवर्किंग बनाने पर कहा, 

"मैं इस मामले में थोड़ा कमज़ोर हूं. ऐसा नहीं है कि मेरे अंदर नेटर्वकिंग बनाने की स्किल नहीं हैं. मैंने कई डायेरक्टर्स के साथ काम करने की इच्छा भी ज़ाहिर की है. इसमें संजय लीला भंसाली से लेकर कई और नाम शामिल है. लेकिन मैं बार-बार मैसेज़ नहीं कर सकता. मुझे ऐसा लगता है कि इससे वो परेशान हो सकते हैं. क्योंकि मैं एक समय के बाद किसी की पर्सनल स्पेस में नहीं घुस सकता. मैंने लोगों को बताया है कि ज़िंदा हूं और अवलेबल भी."

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में  कंटेस्टेंट शिवानी ने रणवीर से पूछा था कि आप क्या करते हैं? क्या आपको बुरा नहीं लगता है कि लोग आपको और आपके करियर को नहीं जानते?  जवाब में रणवीर ने कहा, 

"सभी बहुत यंग हैं और वो मुझे नहीं जानते तो इसमें उनकी गलती नहीं है. मैं बहुत बड़ा स्टार नहीं हूं. मुझे पता है कि समझदार दर्शक मुझे जानते हैं."

रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म ‘सामने ये कौन’ से की थी. इसके अलावा वो ‘एक था टाइगर’, ‘भेजा फ्राई’, ‘खोसला का घोसला’ और ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. पिछली बार वो ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सप्रेसी: गोधरा’ में नज़र आए थे.

वीडियो: रणवीर शौरी ने सुशांत सिंह राजपूत, गॉडफादर और अवॉर्ड शो को लेकर बड़ी बातें कह दी हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement