नितेश तिवारी की 'रामायण' को हॉलीवुड वाले वॉर्नर ब्रदर्स प्रोड्यूस करेंगे?
Warner Brothers ने Harry Potter, Dune-Part One, Joker, The Batman, Tenet और Hangover जैसी बहु चर्चित फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

Nitesh Tiwari की Ramayana इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. जिसे परफेक्ट बनाने के लिए मेकर्स किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. बीते दिनों खबर आई कि Ranbir Kapoor स्टारर इस फिल्म को KGF वाले Yash, नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. अब खबर है कि इस फिल्म को और बड़े स्केल का बनाने के लिए हॉलीवुड के वॉर्नर ब्रदर्स को अप्रोच किया जा रहा है.
Warner Brothers ने 'हैरी पॉटर', 'ड्यून पार्ट वन', 'जोकर', 'द बैटमैन', 'इन्सेप्शन', 'बार्बी', 'टेनेट' और 'हैंगओवर' जैसी बहु चर्चित फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'रामायण' के मेकर्स चाहते हैं कि वॉर्नर ब्रदर्स उनकी फिल्म पर भी पैसा लगाएं. ताकि फिल्म बनाने में किसी भी तरह की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने पिंकविला को बताया,
'' 'रामायण' के तीनों पार्ट्स के लिए नमित मल्होत्रा, वॉर्नर ब्रदर्स के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं. ये डील सिर्फ आर्थिक मदद के लिए नहीं होगी बल्कि मेकर्स चाहते हैं कि वॉर्नर ब्रदर्स इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म की तगड़ी मार्केटिंग भी करें और इसका डिस्ट्रीब्यूशन भी. ये फिल्म 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया होगी. जिसमें इंडियन माइथोलॉजी को दिखाया जाएगा. मेकर्स चाहते हैं कि इसका प्रभाव ग्लोबली पड़े.''
हालांकि वॉर्नर ब्रदर्स की तरफ से मेकर्स को कोई जवाब मिला या नहीं, वो 'रामायण' पर पैसा लगाएंगे या नहीं, इन सभी बातों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर वॉर्नर ब्रदर्स सच में इस डील के लिए मान जाते हैं तो 'रामायण' इंडियन सिनेमा में एक नया इतिहास रच देगी. फिल्म के म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर की बात करें तो इसे ऑस्कर विनर म्यूज़िक कम्पोज़र Hans Zimmer और AR Rahman मिलकर बनाने वाले हैं.
कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. सेट से Arun Govil और Lara Dutta की फोटोज़ भी लीक हुई. वो 'रामायण' में दशरथ और कैकेयी बने हैं. हाल ही में खबर आई थी कि Yash ने फिल्म छोड़ दी है. वो रावण का रोल कर रहे थे. बताया गया कि यश फिल्म में एक्टिंग करने की जगह उसे प्रोड्यूस करने वाले हैं. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. यश फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ रावण के रोल में भी नज़र आएंगे.
'रामायण' को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा. पहले पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मेकर्स का प्लान है कि जुलाई तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाए. उसके बाद साल भर का समय VFX को दिया जाएगा. सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो दिवाली 2025 पर 'रामायण' का पहला पार्ट रिलीज़ हो जाएगा.