रणबीर कपूर-यश की 'रामायण पार्ट 1' का टीज़र देख, जनता बोली - अब न्याय मिलेगा
रणबीर कपूर और यश की 'रामायण पार्ट वन' का टीज़र देख लोग इसके टाइटल कार्ड और BGM की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फाइनली Ranbir Kapoor और Yash की सबसे महंगी फिल्म Ramayana का टीज़र आ गया है. आने के साथ ही इसने सोशल मीडिया पर तूफान उठा दिया. लोग ना सिर्फ टीज़र की तारीफ कर रहे हैं बल्कि इसकी कास्टिंग को जानकर फूले नहीं समा रहे. Nitesh Tiwari वाली इस ‘रामायण’ को लेकर पिछले साल से कई सारे अपडेट्स आ रहे थे. कैसा VFX होगा, कैसे स्पेशल इफेक्ट्स होंगे, क्या नया होगा, इन सारे सवालों का जवाब 3 मिनट के इस टीज़र में मिल गया है. जिसे देखकर जनता अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रही है.
नमित मल्होत्रा की इस ‘रामायण’ के टीज़र में रणबीर कपूर और यश की झलक देखने को मिल रही है. रणबीर बतौर राम, बाण चलाते दिख रहे हैं. यश, बतौर रावण नज़र आ रहे हैं. नितेश तिवारी ने जो दुनिया क्रिएट की है उसे देखकर एक अलग एक्साइटमेंट जाग चुका है. लोग इसके टाइटल कार्ड को हिंदी सिनेमा इतिहास का सबसे खूबसूरत टाइटल कार्ड कह रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर इस फिल्म के बाद ग्लोबल सिनेमा पर राज करेंगे.
आइए हम आपको ऐसे ही कुछ पोस्ट पढ़ाते हैं, जो लोगों ने ‘रामायण’ टीज़र देखने के बाद किए हैं…
''इंडियन सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे महान टीज़र.''
'''उसने कुछ नहीं बोला, आंखें भी नहीं झपकाईं, फिर भी रणबीर कपूर को देखकर हमारे रोएं खड़े हो गए. इसे कहते हैं पीक सिनेमा.''
''एक टाइमलेस स्टोरी को स्क्रीन पर ऐसे दिखाते हैं. दिवाली 2026 पर कुछ बहुत बड़ा आने वाला है...''
''भारत की सबसे महान कहानी को बड़े पर्दे पर अब न्याय मिलेगा. ‘रामायण’ टीज़र देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. रणबीर कपूर से लेकर यश तक, सभी अपने रोल में परफेक्ट दिख रहे हैं. विज़ुअल इफेक्ट भी कमाल का लग रहा है. 2026 बहुत बड़ा होने वाला है. इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं.''
टीज़र के BGM की भी जमकर तारीफ हो रही है. कितने ही लोग कह रहे हैं कि वो ये फिल्म सिर्फ बैकग्राउंड म्यूज़िक के लिए देखने जाएंगे.जर्मन फिल्म कम्पोज़र Hans Zimmer और AR Rahman के कोलैबरेशन में बना रामायण का म्यूज़िक लोगों का अटेंशन खींच रहा है. एक यूज़र ने लिखा,
''अब मैं संतुष्ट हूं, हम सही हाथों में हैं. Hans Zimmer और रहमान का म्यूज़िक और मेकर्स का विज़न...''
ख़ैर, ‘रामायण’ के पहले टीज़र से ये कंफर्म हो गया है कि फिल्म में सनी देओल भी नज़र आएंगे. हालांकि अभी साई पल्लवी और सनी देओल का लुक रिवील नहीं किया गया है. रणबीर और यश के बीच होने वाले फेसऑफ को जनता देखना चाहती है. यश, इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. टीज़र देखने के बाद लोग यश के फैसले की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने ‘रामायण’ में रावण का करिदार चुना. जिसे वो अब पूरे जी-जान से निभाएंगें.
रणबीर और यश की इस ‘रामायण’ को दो पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. पहला दिवाली 2026 को आएगा. दूसरा दिवाली 2027 को. अब बस उम्मीद है कि इसका हाल प्रभास और ओम राउत वाली ‘आदिपुरुष’ सा ना हो. जिसके टीज़र को बहुत पसंद किया गया था. मगर पिक्चर को जनता ने बुरी तरह नकार दिया.
वीडियो: खत्म हुई रणबीर की 'रामायण' की शूटिंग, मेकर्स कुछ बड़ा करने वाले हैं