'लव एंड वॉर' के लिए भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे तगड़ा सीक्वेंस तैयार कर रहे भंसाली
ये विकी और रणबीर के किरदारों के बीच फेस ऑफ सीक्वेंस होगा.

Rajinikanth की Coolie के ट्रेलर की रिलीज़ डेट आई, Love and War में अब तक का सबसे तगड़ा फेस ऑफ, Lokesh Kanagraj ने Aamir Khan वाली सुपरहीरो फिल्म पर अपडेट दिया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# "क्रिस्टोफर नोलन जैसा कोई नहीं है"- नमितDNEG नाम की कंपनी ‘रामायण’ के लिए VFX बना रही है, नमित उसके CEO हैं. ये वही कंपनी है जो क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' और 'इंसेप्शन' जैसी बड़ी फिल्मों पर काम कर चुकी है. नमित ने नोलन के साथ काम करने को लेकर कहा, "दुनिया में सिर्फ एक ही क्रिस्टोफर नोलन हैं. उनका फिल्में बनाने का तरीका अद्भुत है. वो जिस तरह से आपको ट्रीट करते हैं वो कमाल है. आप समय पर सेट पर आते हैं और कोई आप पर चिल्ला नहीं रहा होता है."
# रजनीकांत की 'कुली' के ट्रेलर की रिलीज़ डेट आईद हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बताया कि रजनीकांत की 'कुली' का ट्रेलर 2 अगस्त को आएगा. लोकेश ने कहा, "मैं पहले एक ट्रेलर और फिर सीधा फिल्म रिलीज़ करना चाहता हूं. उसके अलावा कुछ भी फिल्म का सस्पेंस बिगाड़ देगा."
# लोकेश ने आमिर वाली सुपरहीरो फिल्म पर क्या कहा?इसी इंटरव्यू में जब उनसे आमिर खान के साथ सुपर हीरो वाली फिल्म पर बात की गई तो उन्होंने कहा, "कैथी 2 के बाद हम आमिर सर के साथ एक फिल्म कर सकते हैं. ये एक हिंदी फिल्म होगी. जिसे ग्लोबल ऑडियंस के लिए बनाया जाएगा. हमने फिल्म का आइडिया डिस्कस किया है. ये मेरी अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी. इसे सुपरहीरो फिल्म भी कह सकते हैं. मैंने ये फिल्म बहुत पहले लिखी थी."
# एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधनएक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन हो गया. वो 79 साल के थे. निमोनिया की शिकायत के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. धीरज कुमार ने 'दीदार', 'रातों का राजा', 'बहारो फूल बरसाओ', 'रोटी कपड़ा और मकान, 'क्रांति' जैसी कई हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे.
# 'मुझे जान ना कहो मेरी जान' में श्वेता त्रिपाठीएक्टिंग के बाद श्वेता त्रिपाठी अब फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर करियर शुरू करने जा रही हैं. बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म है 'मुझे जान न कहो मेरी जान'. ये एक क्वियर लव स्टोरी है. फिल्म में श्वेता त्रिपाठी के साथ तिलोत्तमा शोम भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को संजॉय नाग डायरेक्ट करेंगे.
# 'लव एंड वॉर' में अब तक का सबसे तगड़ा फेस ऑफसंजाल लीला भंसाली आजकल अपनी फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया फिल्म में लीड रोल्स में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भंसाली फिल्म के लिए भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे तगड़ा सीक्वेंस तैयार कर रहे हैं. ये विकी और रणबीर के किरदारों के बीच फेस ऑफ सीक्वेंस होगा. टीम ने इसे शूट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
वीडियो: रणबीर, अजय और यश की बड़ी फिल्मों का क्लैश, जानिये कौन रहेगा आगे?