The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranbir Kapoor Gave 52 Retakes for a Scene Without Complaining Once, Says Boney kapoor

"रणबीर कपूर ने एक सीन के लिए 52 रीटेक्स दिए मगर एक बार भी शिकायत नहीं की"

बोनी कपूर ने बताया कि वो खुद 13-14 टेक्स के बाद परेशान हो गए थे. फिर रणबीर ने उन्हें आकर समझाया.

Advertisement
ranbir kapoor, boney kapoor,
रणबीर इस वक्त भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं.
pic
शुभांजल
5 सितंबर 2025 (Published: 08:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की तारीफ करते हुए Anurag Basu ने उन्हें Director's Actor बताया था. उन्होंने ये बात क्राफ्ट के प्रति रणबीर के डेडिकेशन को देखकर कही थी. हाल ही में फिल्ममेकर Boney Kapoor से इस बारे में बात की गई. बोनी ने रणबीर के साथ बतौर एक्टर Tu Jhoothi Main Makkaar में काम किया था. बोनी ने फिल्म इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक सीन के लिए रणबीर कपूर ने 52 रीटेक्स दिए.  

'तू झूठी मैं मक्कार' में बोनी कपूर ने रणबीर के पिता का रोल किया था. ये बतौर एक्टर बोनी की डेब्यू फिल्म थी. बोनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त वो रणबीर के प्रोफेशनल रवैये के कायल हो गए. उनके मुताबिक, रणबीर डायरेक्टर के लिए अनगिनत रीटेक्स देने को तैयार रहते हैं. खास बात ये है कि वो कभी इस बात की शिकायत भी नहीं करते. कोमल नाहटा के साथ हुए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा,

"रणबीर कपूर एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें मैंने कभी सेट पर शिकायत करते नहीं देखा. हमने एक बार 16 घंटे तक लगातार शूटिंग की थी. हम दिल्ली में गर्मी के मौसम में शूट कर रहे थे. इसलिए हमने शेड्यूल बदल दिया. हमने दिन की बजाय रात 9 से सुबह 6 बजे तक शूट किया. क्योंकि उस वक्त मौसम ठंडा रहता था. इसके बावजूद उन्होंने एक बार भी शिकायत नहीं की."

बोनी ने बताया कि वो 13 रीटेक्स देने में भी चिढ़ गए थे. मगर रणबीर 52 रीटेक्स के बाद भी शांत और प्रोफेशनल बने रहे. उन्होंने अपनी बात में जोड़ा,

"मुझे याद है कि उन्होंने (रणबीर) एक सीन के लिए 52 रीटेक दिए. पूरी क्रू के साथ बेहद सम्मान के साथ पेश आए. भले ही रीटेक देने की वजहें अलग-अलग रही हों. सच कहूं तो जब मैंने एक शॉट के लिए 13-14 रीटेक लिए, तो मैं थोड़ा परेशान हो गया था. तब वो मेरे पास आए और कहा कि जब तक डायरेक्टर संतुष्ट न हो, तब तक आपको पूरी मेहनत करनी होगी. उनका धैर्य कमाल का है. उनके साथ सेट पर काम करने का एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया था."

बता दें कि रणबीर कपूर ने हाल ही में 'रामायण' की शूटिंग खत्म की है. फिलहाल वो विकी कौशल और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' का क्लाइमैक्स फिल्मा रहे हैं. जहां तक बोनी की बात है, वो इस वक्त 'नो एंट्री 2' पर काम कर रहे हैं. वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस मूवी में वरुण धवन और अर्जुन कपूर डबल रोल्स में दिखाई देंगे. पहले दिलजीत दोसांझ भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे. मगर अपने बिजी शेड्यूल के कारण उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया. इसलिए मेकर्स अब तीसरे लीडिंग मैन की तलाश में हैं. 

वीडियो: रामायण' के लिए रणवीर कपूर की टीम ने मंगाई एडवांस मशीन, इंदिरा कृष्णन ने खोले शूटिंग के राज!

Advertisement