The Lallantop
Advertisement

रणबीर कपूर की 'धूम 4' पर जाबड़ अपडेट आया! डायरेक्टर, स्क्रिप्ट सब लॉक हुए

फिल्म के लिए रणबीर का किरदार भी उनकी पर्सनैलिटी को ध्यान में रख कर रचा गया है.

Advertisement
ayan mukerji, ranbir kapoor, dhoom 4,
'धूम 4' फिल्म में कहानी कहने का अंदाज़ YRF स्पाय यूनिवर्स की बाकी फिल्मों से अलग होगा.
pic
शुभांजल
2 जून 2025 (Published: 07:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा जगत की तमाम ज़रूरी खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'किंग' से शाहरुख का लुक लीक हुआ?

शाहरुख खान आजकल अपनी फिल्म 'किंग' के शूट में बिज़ी हैं. इसी बाच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख ने सफ़ेद रंग का एक टी शर्ट पहना हुआ है. जिस पर 'बिली हिली' लिखा हुआ है. उनकी फिज़ीक भी तगड़ी लग रही है, साथ ही हाथ पर कई सारे टैटू भी बने हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद से ही लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये लुक शाहरुख ने 'किंग' के लिए ही लिया है.

# 'हाउसफुल 5' के इवेंट में धक्का-मुक्की हुई

अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन के लिए पुणे के सीजन्स मॉल पहुंचे. इस दौरान वहां बहुत ज्यादा भीड़ हो गई और लोग धक्का-मुक्की करने लगी. फिर अक्षय माइक हाथ में लेते हैं और लोगों से अपील करते हुए कहते हैं, "धक्का-धुक्की मत करिए प्लीज. हाथ जोड़कर विनती करता हूं. यहां औरतें हैं, बच्चे हैं. मैं सबसे अपील करता हूं. प्लीज." अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

# नुसरत के साथ हॉरर फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी?

मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुतबिक रोहित शेट्टी लम्बे समय से हॉरर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि हॉरर फिल्म के लिए नुसरत भरूचा उनकी पहली पसंद हैं. 'छोरी' में उनकी परफॉरमेंस रोहित को बहुत पसंद आई थी. कहा गया कि ई. निवास इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. हालांकि रोहित शेट्टी की टीम ने इन सभी खबरों को गलत बताया है.

# बाबूराव वाली फोटो पर पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा?

कुछ दिनों पहले पंकज त्रिपाठी की एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही थी. जिसमें वो बाबूराव वाले किरदार के लुक में नज़र आ रहे थे. ये एक AI जेनेरेटेड फोटो थी. अब इस फोटो के बारे में पंकज त्रिपाठी ने बात की है. उन्होंने कहा, "आपको ज़िन्दगी भी जीनी है और काम भी करना है. इन सब पर कितना ध्यान दोगे. मैं AI के दखल से डरता नहीं हूं, क्योंकि टेक्नोलॉजी कितनी ही आगे बढ़ जाए, ह्यूमन इमोशंस को नहीं छू सकती."

# 4K में री-रिलीज़ होगी रेखा की 'उमराव जान'

1981 में आई रेखा की फिल्म 'उमराव जान' को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ किया जाएगा. देशभर के सिनेमाघरों में ये फिल्म 27 जून को उतरेगी. फिल्म को 4K में रिस्टोर किया गया है. रिस्टोरेशन का काम नेशनल फिल्म आर्काइव ने किया है.

#  'धूम 4' के डायरेक्टर फाइनल हो गए!

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से एक खबर छापी है. जिसमें बताया गया है कि आदित्य चोपड़ा, राइटर श्रीधर राघवन के साथ मिलकर'धूम 4' की स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे हैं. वो इस स्क्रिप्ट को फिल्म की हाइप के हिसाब से तैयार करना चाहते हैं. फिल्म के लिए रणबीर का किरदार भी उनकी पर्सनैलिटी को ध्यान में रख कर लिखा गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में कहानी कहने का अंदाज़ भी YRF स्पाय यूनिवर्स की बाकी फिल्मों से अलग होगा. अप्रैल, 2026 से फिल्म को फ्लोर पर ले जाने का प्लान है. 'धूम 4' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने YRF के लिए 'वॉर 2' भी डायरेक्ट की है.

वीडियो: रोहित शेट्टी ने सर्कस क्यों बनाई? वजह जानकर उनके लिए इज़्ज़त बढ़ जाएगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement