The Lallantop
Advertisement

राम चरण और वांगा खून उबाल देने वाली एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं!

संदीप रेड्डी वांगा और राम चरण की एक्शन फिल्म को लेकर बहुत सालों से प्लैनिंग चल रही है.

Advertisement
ram charan, sandeep reddy vanag
राम चरण जल्द ही 'पेड्डी' फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
pic
मेघना
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 12:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ram Charan इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म Peddi की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसे Uppena फेम Buchi Babu Sana बना रहे हैं. अब खबर है कि राम चरण की अगली फिल्म Sandeep Reddy Vanga के साथ हो सकती है. ये एक फुल पैक्ड एक्शन फिल्म होगी. जिसमें राम चरण का लार्जर देन लाइफ रोल होगा.

राम चरण की पिछली फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. इसलिए लोगों को उम्मीद है कि उनकी फिल्म ‘पेड्डी’ अच्छा परफॉर्म करे. खुद राम चरण भी ऐसा ही चाहेंगे. बाकी संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल', 'कबीर सिंह', 'अर्जुन रेड्डी' जैसी पिछली फिल्मों की बात करें तो भले ही सभी को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले हों, मगर इन फिल्मों ने तगड़ी कमाई की.

Telugu Chitraalu की रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण और संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म कई सालों से अटकी हुई थी. वांगा की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के बाद ही UV Creations, संदीप रेड्डी वांगा के साथ अगली फिल्म बनाना चाहता था. इस फिल्म को राम चरण के साथ ही बनाया जाना था. मगर किन्हीं कारणों से ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई. इसके बाद यूवी क्रिएशन्स ने कई सारे डायरेक्टर्स के साथ कोलैबरेट करने की कोशिश की. मगर राम चरण को किसी का नरेशन पसंद नहीं आया. अब फाइनली राम चरण और वांगा कोलैबरेट करने वाले हैं.

इस बीच संदीप रेड्डी वांगा ने राम चरण को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया. उनकी फिल्म ‘पेड्डी’ से आए उनके लुक की तारीफ की. इस ट्वीट को देखकर फैन्स ने ये अनुमान लगा लिया कि हो ना हो, राम और वांगा किसी फिल्म पर साथ काम करने वाले हैं. मगर अभी तक इस पर कुछ भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. ना तो राम चरण की तरफ से और ना ही संदीप रेड्डी वांगा की तरफ से. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

फिलहाल संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास के साथ 'स्पिरिट' बनाने वाले हैं. इसके बाद वो रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' बनाएंगे. अगर राम चरण वाली फिल्म बनती भी है तो उसे फ्लोर पर आते-आते 2028 तक का समय लग जाएगा. ख़ैर पिछले दिनों 'स्पिरिट' को लेकर खबरें चल रही थीं. पहले फिल्म में प्रभास के अपोज़िट दीपिका पादुकोण होने वाली थीं. मगर फिर वो प्रोजेक्ट से अलग हो गईं. अब मूवी में तृप्ति डिमरी दिखाई देंगी. 

वीडियो: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के हजारों शोज थिएटर्स से हटाए गए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement