The Lallantop
Advertisement

"'कृष 4' की स्क्रिप्ट जादुई है, 15 मिनट में दर्शकों को अपनी दुनिया में खींच लेगी"

'कृष 4' में एलियन जादू की वापसी की भी खबरें आ रही हैं.

Advertisement
krrish 4, hrithik roshan,
'कृष' के किरदार में ऋतिक रौशन.
pic
श्वेतांक
9 अगस्त 2023 (Updated: 9 अगस्त 2023, 06:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rakesh Roshan की Krrish 4 को लेकर पिछले कुछ दिनों से बहुत बातें हो रही हैं. क्योंकि इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म Koi Mil Gaya ने अपनी रिलीज़ के 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है. बीते वीकेंड पर देशभर में फिल्म के 300 शोज़ चले हैं. मगर सवाल फिर से वही है कि Hrithik Roshan स्टारर 'कृष 4' कब बनेगी. हालिया इंटरव्यू में ऋतिक और राकेश, दोनों ने ही इस पर बात की है. राकेश रौशन का कहना है कि 'कृष 4' की स्क्रिप्ट रेडी है. और वो जादुई स्क्रिप्ट है. फिल्म शुरू होने के 15 मिनट के भीतर दर्शकों का ध्यान खींच लेगी. मगर वो फिल्म अभी नहीं बन पाएगी क्योंकि दर्शक पूरी तरह से थिएटर्स में जाने शुरू नहीं हुए हैं.

पिंकविला के राकेश और ऋतिक रौशन ने 'मास्टरक्लास' नाम का एक पब्लिक इवेंट किया. इसमें सिनेमा के छात्रों ने हिस्सा लिया. उन्होंने हिंदी सिनेमा से लेकर ऋतिक की आने वाली फिल्में, 'कोई मिल गया' और 'कृष 4' से जुड़े सवाल पूछे. इस इवेंट में एक फैन ने ऋतिक से पूछा लिया कि क्या हिंदी सिनेमा में साइंस फिक्शन फिल्मों की कमी है. इस बात से सहमत होते हुए ऋतिक ने कहा-

"मैं आपकी बात से सहमत हूं. मैं सबको साइंस फिक्शन और बच्चों की फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करता रहता हूं. मगर सब लोग डरते हैं. मैं खुद साइंस फिक्शन फिल्मों का शौकीन हूं. मुझे लगता है कि आप किसी भी कहानी पर साइ-फाई फिल्म बना सकते हो."  

'कृष 4' के बनने के अलावा फिल्म के प्लॉट पर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इस फ्रैंचाइज़ की अगली किस्त में 'जादू' नाम के एलियन कैरेक्टर की वापसी हो सकती है. मगर राकेश रौशन का कहना है कि वो महज फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाने के मक़सद से नहीं, बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर ही फिल्म बनाएंगे. उन्होंने कहा-

"मैं 'कृष 4' तब तक नहीं बनाऊंगा, जब तक मैं भीतर से अपनी स्क्रिप्ट को लेकर संतुष्ट नहीं होऊंगा. हमारी स्क्रिप्ट रेडी है. मगर हम उसमें लगातार सुधार कर रहे हैं. क्योंकि मुझे लग रहा है कि उसमें अब भी सुधार की गुंजाइश बाकी है. हम हॉलीवुड वाले बजट पर फिल्में नहीं बना सकते. इसलिए हमारा कॉन्टेंट मजबूत होतना चाहिए. और सुपरहीरो वाली दुनिया के लिहाज से नया होना चाहिए."  

राकेश का कहना है कि 'कृष 4' की कहानी एकदम जादुई है. वो 15 मिनट के भीतर दर्शकों का अटेंशन खींच लेगी. वो अपनी बातचीत में जोड़ते हैं-

“अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो, तो फिल्म को कोई भी जादू क्रिएट करने से नहीं रोक सकता. मैं श्योर हूं कि हमारी स्क्रिप्ट दर्शकों का ध्यान शुरुआती 15 मिनट में अपनी ओर आकर्षित कर लेगी. 'कृष 4' की स्क्रिप्ट जादुई है.”

राकेश का ये भी मानना है कि वो प्रेशर में 'कृष 4' नहीं बनाएंगे. जब ऋतिक से इस बाबत पूछा गया, तो उन्होंने कहा-

"मुझे नहीं लगता कि डैड एक फ्रैंचाइज़ बनाने का गौरव हासिल करना चाहते हैं. जब आप 'कृष 4' की बात करते हैं, तब आपको कुछ भी लिखने की आज़ादी नहीं है. आपको बजट देखना पड़ेगा. और हम जिस तरह के सीन्स फिल्म के लिए चुनते हैं, उसमें ये बहुत अहम रोल अदा करता है. इसमें एक्शन सीक्वेंस भी शामिल हैं. ये बहुत मुश्किल होता है." 

'कृष' को इंडिया का पहला सुपरहीरो माना जाता है. इस फ्रैंचाइज़ की शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' से हुई थी. 2006 में 'कृष' बनाई गई. फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी. उसके बाद से 'कृष 4' का इंतज़ार चल रहा है. 2018 में 'कृष 4' को ऑफिशियली अनाउंस किया गया था. बताया गया कि ये फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी. मगर पिक्चर नहीं बन पाई. बीते दिनों इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में राकेश रौशन ने कहा कि वो अगले एक साल तक 'कृष 4' नहीं शुरू करना चाहते हैं. क्योंकि अभी पब्लिक ने पूरी तरह से सिनेमाघरों में आना शुरू नहीं किया है. ऐसे में वो एक बड़े बजट की फिल्म बनाकर रिस्क नहीं लेना चाहते. 

वीडियो: ऋतिक रौशन ने बताया 'वॉर' की शूटिंग के दौरान रातों को सोते वक्त श्योर नहीं थे, सुबह जागेंगे या नहीं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement