The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rakesh Roshan on hrithik roshan starrer krrish 4 budget the cinema show

"हमारे पास 'कृष 4' जैसी बड़ी फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं"

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने कहा, फिल्म की कहानी ध्यान से चुननी होगी.

Advertisement
krrish
'कृष' को इंडिया का पहला सुपरहीरो माना जाता है.
pic
गरिमा बुधानी
4 फ़रवरी 2025 (Published: 04:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hera Pheri 3 में गुलशन ग्रोवर की वापसी, पैसों की कमी के चलते Krrish 4 में देरी, राम चरण की Game Changer की ओटीटी रिलीज़ डेट आई. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'हेरा फेरी 3' में गुलशन ग्रोवर की वापसी

आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट में कबीरा यानी गुलशन ग्रोवर की वापसी होने वाली है. गुलशन ग्रोवर ने मिड डे से बात करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "जी हां, कबीरा लौट रहा है. मैं हेरा फेरी 3 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं फ़िरोज़ नाडियाडवाला से कई बार मिला और मैंने उनसे अपना रोल डिस्कस किया." इसके अलावा तबू ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म में वापसी का हिंट दिया है.

# पैसों की कमी के चलते 'कृष 4' में देरी?

हाल ही में फिल्ममेकर राकेश रोशन ने 'कृष 4' के बारे में गलाटा प्लस से बात की. उन्होंने बताया, "मुझे पता है लोग फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन फिल्म का सही बजट नहीं मिल पा रहा है. इस बार फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है. अगर हम उसे कम करते हैं तो ये एक आम फिल्म जैसी बन जाएगी. हमारे पास इतनी बड़ी फिल्म बनाने का पैसा नहीं है. इसलिए हमें इसकी कहानी बहुत ध्यान से चुननी होगी ."

# 'तुमको मेरी कसम' को रिलीज़ डेट लॉक

डायरेक्टर विक्रम भट्ट की इंटेंस ड्रामा फिल्म 'तुमको मेरी कसम' की रिलीज़ डेट लॉक हो गई है. ये 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ऐशा देओल लीड रोल्स में हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी इंदिरा IVF के फाउंडर अजय मुर्दिया की लाइफ से इंस्पायर्ड है.

# राम चरण की 'गेम चेंजर' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' 7 फ़रवरी को ओटीटी पर रिलीज़ होगी. इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी. 'गेम चेंजर' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 130.74 करोड़ रूपये की कमाई की.

# परवीन बाबी की बायोपिक में तृप्ति डिमरी?

मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया है कि परवीन बाबी की लाइफ पर बन रही वेब सीरीज़ के लिए तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया है. इस सीरीज को 'स्काई इज़ पिंक' फेम शोनाली बोस डायरेक्ट करने वाली हैं. सोर्स ने बताया, "तृप्ति की डेट्स लॉक हो गई हैं और टीम अब फिल्म के प्रोडक्शन पर काम कर रही है."

# जुनैद-ख़ुशी की 'लवयापा' में आमिर का कैमियो?

'लवयापा' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फिल्म में आमिर के कैमियो के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "फिल्म में आमिर का कैमियो है. उनके 2 शॉट्स हैं. आपको आमिर फिल्म में दिखाई देंगे." 'लवयापा' से जुनैद खान और ख़ुशी कपूर बिग स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: Krrish 4 के भारी बजट पर क्या बोले राकेश रोशन? बताया, कब शुरू होगी शूटिंग

Advertisement